Bray Wyatt & John Cena: WWE सुपरस्टार ब्रे वायट (Bray Wyatt) के अचानक हुए निधन ने रेसलिंग वर्ल्ड जगत को झकझोर दिया है। सभी अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) अगले हफ्ते वापसी कर ब्रे को ट्रिब्यूट दे सकते हैं।
24 अगस्त 2023 के दिन पूरा रेसलिंग वर्ल्ड उस समय स्तब्ध रह गया, जब ईटर ऑफ वर्ल्ड्स के नाम से मशहूर ब्रे वायट (असल जिंदगी में विंडहैम रोटुंडा) का 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया। ब्रे वायट को हमेशा ही रेसलिंग इंडस्ट्री में उनके शनदार क्रिएटिव दिमाग के लिए याद किया जाएगा।
SmackDown के हालिया एपिसोड में दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी ने ब्रे वायट और टैरी फंक को ट्रिब्यूट दिया था। रोस्टर में मौजूद स्टार्स ने भी अपने पूर्व साथी को याद किया। कोडी रोड्स और एलए नाइट ने अपने प्रोमोज़ में सबके फैन फेवरेट वायट को ट्रिब्यूट दिया। कंपनी में ब्रे के पुराने प्रतिद्वंदी जॉन सीना SmackDown में अगले हफ्ते वापसी करने वाले हैं। BWE के अनुसार, 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना, स्वर्गीय ब्रे वायट को ट्रिब्यूट देंगे।
ब्रे वायट ने अपने WWE करियर में कई कैरेक्टर्स में काम किया है और सभी को फैंस से बहुत प्यार भी मिला है। ब्रे एक शानदार रेसलर होने के साथ-साथ बहुत ही बेहतरीन क्रिएटिव जीनियस भी थे। वायट फैमिली, फीन्ड, फायरफ्लाई फन हाउस और Uncle Howdy ये सभी ब्रे वायट की देन हैं। इसके अलावा उन्होंने कई यूनिक मैच भी लड़े थे। निश्चित ही रेसलिंग इंडस्ट्री को ब्रे के जाने से बहुत नुकसान हुआ है।
Bray Wyatt के निधन पर WWE दिग्गज John Cena ने सोशल मीडिया पर दिया भावुक संदेश
ब्रे वायट को भले ही सभी ने डरावने कैरेक्टर में देखा हो लेकिन वो बैकस्टेज अपने साथियों के बीच बहुत ही सम्मानीय थे। उन्होंने कंपनी के कई टॉप स्टार्स के साथ काम किया था। WWE दिग्गज जॉन सीना के खिलाफ उनकी कई बार दुश्मनी हुई थी। ब्रे वायट के निधन की खबर से सीनेशन लीडर भी दुखी थे। उन्होंने ब्रे वायट को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए बहुत ही भावुक मैसेज किया था।
आप नीचे जॉन सीना का ब्रे वायट के लिए ट्वीट देख सकते हैं: