John Cena: WWE ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) को लेकर बहुत बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय फैंस को बहुत बड़ी सौगात दी है। सीना 1 सितंबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ 8 सितंबर को भारत में होने वाले सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट का हिस्सा होंगे।इस खबर को सबसे पहले Fox Sports ने रिपोर्ट किया और इसके बाद WWE ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,"John Cena 1 सितंबर को होने वाले SmackDown और 8 सितंबर को भारत में होने वाले Superstar Spectacle इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।"आपको बता दें कि Fox Sports के रयान सैटिन ने इस न्यूज को ब्रेक करते हुए बताया था कि सीना की एक बार फिर कंपनी में वापसी होने वाली है। हालांकि यह साफ हो चुका है कि सीना ना सिर्फ वापसी करने वाले हैं, बल्कि वो भारत में होने वाले शो के दौरान एक्शन में भी दिखाई देंगे।WWE में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे John CenaJohn Cena आखिरी बार WWE में Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दिए थे। यहां उन्होंने चौंकाने वाली वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज दिया था और साथ ही लंदन के फैंस को बताया था कि वहां WrestleMania का आयोजन होना चाहिए। इस बीच ग्रेसन वॉलर ने उनके सैगमेंट में दखल देते हुए 16 बार के पूर्व चैंपियन की बेइज्जती करने का प्रयास किया था।वॉलर ने सीना पर अटैक भी किया था, लेकिन अंत में सीना ने ग्रेसन पर AA लगाकर फैंस को खुश कर दिया था। आपको बता दें कि John Cena का WWE में आखिरी मैच इसी साल WrestleMania में हुआ था। यहां उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया थ। हालांकि सीना को थ्योरी ने चीटिंग के जरिए हराया था और इसी वजह से वो चैंपियन बनने से चूक गए थे।अब देखना दिलचस्प होगा कि वापसी के बाद सीना क्या करते हैं और SmackDown में क्या बड़ा ऐलान करते हैं। भारतीय फैंस भी अब 8 सितंबर को होने वाले Superstar Spectacle के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। वैसे भी 2017 के बाद यह WWE का भारत में होने वाला यह पहला इवेंट है और सीना की वापसी के साथ ही यह शो काफी ज्यादा खास हो गया है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर सीना का मुकाबला किस सुपरस्टार के खिलाफ देखने को मिलता है।