द रॉक को लेकर जॉन सीना ने दिया बड़ा बयान

Enter caption

हाल ही में जॉन सीना ने संडे टूडे को अपना एक शानदार इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने द रॉक के बारे में बात की। इसके अलावा भी उन्होंने कई मुद्दों पर यहां चर्चा की।

साल 2002 में सीना ने डब्लू डब्लू ई (WWE) मेन रोस्टर में अपने करियर की शुरूआत की थी। ब्रॉक लैसनर, बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ उनकी फ्यूड हुई। काफी कम समय में ही जॉन सीना स्मैकडाउन के बड़े दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए थे। साल 2004 में ब्रॉक लैसनर के जाने के बाद सीना ब्लू ब्रांड के टॉप सुपरस्टार बन गए। रेसलमेनिया 21 में जेबीएल को हराकर सीना WWE चैंपियन भी बन गए। सीना जब अपने आपको WWE के बड़े सुपरस्टार के तौर पर बिल्ड कर रहे थे तो वहीं द रॉक अपने करियर को हॉलीवुड में भी बिल्ड कर रहे थे। रेसलमेनिया 28 के मेन इवेंट में द रॉक और जॉन सीना का शानदार मुकाबला हुआ था। इस इवेंट ने काफी रिकॉर्ड बनाए थे।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार्स जो Fast and Furious में काम कर चुके हैं और जो काम करने वाले हैं

इंटरव्यू के दौरान सीना ने द रॉक के बारे में कहा,"मैं कई जगहों पर द रॉक के करियर की तुलना कर सकता हूं। क्योंकि वो काफी हिम्मती इंसान मेरी तरह है। हम दोनों लगभग बराबर हैं। हम दोनों इस बात को साबित कर सकते हैं। लेकिन मैं एक बात और भी जानता हूं कि अगर आप किसी को कॉपी हो तो फिर आप उनके जैसे हो हो जाओगे।

जॉन सीना और द रॉक इस समय हॉलीवुड में काफी व्यस्त है। जॉन सीना की WWE में वापसी कब होगी ये किसी को नहीं पता। लेकिन स्मैकडाउन के फॉक्स नेटवर्क के पहले एपिसोड में द रॉक ने एंट्री कर दी है। उन्होंने बैकी लिंच के साथ मिलकर बैरन कॉर्बिन को पीटा। फैंस उनका कई दिनों से इंतजार कर रहे थे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं