पूर्व WWE Superstar ने हाल ही में किया था बहुत बड़ा दावा, John Cena की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

zack ryder comments on john cena
जॉन सीना ने फेमस सुपरस्टार के दावे पर पहली प्रतिक्रिया दी

John Cena: जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर में इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं कि उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना निश्चित है। हाल ही में कंपनी के पूर्व सुपरस्टार जैक रायडर (Zack Ryder) ने इच्छा जताई थी कि वो द चैम्प को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित करना चाहते हैं।

John Cena अक्सर सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट करते रहते हैं और अब उन्होंने रायडर के उसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए 16 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन ने संकेत दिए हैं कि वो रायडर की इच्छा पर विचार करने वाले हैं।

दूसरी ओर रायडर ने जॉन के इस पोस्ट पर 2 कमेन्ट भी किए हैं, जो भविष्य में उनका दोबारा आमना-सामना होने की ओर इशारा कर रहे हैं। रायडर ने पहले कमेन्ट में जॉन सीना की टैग लाइन 'Rise Above Hate' को लिखा है। वहीं दूसरे कमेन्ट में उन्होंने 'फिलाडेल्फिया' लिखा है।

अगर दूसरे कमेन्ट को किसी संकेत के रूप में देखा जाए तो रायडर अगले साल WrestleMania की ओर इशारा कर रहे हैं क्योंकि WWE का अगला बड़ा इवेंट WrestleMania 40 ही है जिसका आयोजन फिलाडेल्फिया में होना है। अब ये तो समय ही बताएगा कि सोशल मीडिया पर किए गए इन पोस्ट्स के जरिए रायडर किस नई कहानी को बयां करने की कोशिश कर रहे हैं।

WWE में Zack Ryder और John Cena की स्टोरीलाइन यादगार बनी थी

जैक रायडर और John Cena WWE में एक-दूसरे के साथी होने के अलावा दुश्मन भी रह चुके हैं। साल 2012 में उनकी फिउड बड़े आकर्षण का केंद्र बनी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उस स्टोरीलाइन के बाद उनका पुश ड्रॉप कर दिया गया था। अब रायडर इंडिपेंडेंट सर्किट में वापसी कर चुके हैं, जहां उन्हें मैट कार्डोना नाम से जाना जाता है।

हालांकि रायडर WWE में वापसी की इच्छा जता चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ऑफर नहीं मिल पाया है। अब ये तो समय ही बताएगा कि आखिर कंपनी जॉन को कब हॉल ऑफ फेम से सम्मानित करने का फैसला लेती है और ये अवसर रायडर को मिल पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now