WWE न्यूज़: रिंग में वापसी करने वाले जॉन सीना का बड़ा मैच हुआ रद्द

Ankit
Enter caption

16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना वापसी के लिए तैयार है, इसकी जानकारी हम आपको पहले ही दे चुके थे। हमने आपको बताया था कि जॉन सीना दिसंबर के अंत में WWE में वापसी करने वाले हैं। 7 जनवरी को वो रॉ में आने वाले हैं लेकिन उससे पहले उनके कुछ मैच होने हैं लेकिन 26 दिसंबर को MSG में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया, दूसरी ओर उनके पुराने दुश्मन के साथ 27 दिसंबर को एक बड़ा सैगमेंट बुक किया है।

MSG में 26 दिसंबर को लाइव इवेंट होने वाला है , जिसमें पहले जॉन सीना और फिन बैलर की जोड़ी डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ने वाली थी, लेकिन अब ये रद्द हो गया है। WWE ने इस मैच को हटाने की जानकारी दी है जबकि बाकी सभी मैच को एडवर्टाइज किया जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि डॉल्फ और ड्रू की टीम टूट गई है इसी कारण से ये मैच हटाया गया है लेकिन सीना शायद इस इवेंट में फैंस के लिए दस्तक देंगे।

दूसरी ओर 27 दिसंबर को जॉन सीना लाइव इवेंट में अपने सबसे पुराने दुश्मन के साथ बड़े सैगमेंट में होंगे। Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना न्यू यॉर्क के लॉन्ग आइलैंड में होने वाले लाइव इवेंट में मिज टीवी पर होंगे। फैंस ने पिछले साल रैसलमेनिया के वक्त मिज और सीना की दुश्मनी देखी थी, जबकि मिक्स्ड टैग टीम मैच भी हुआ था।

जॉन सीना के एक फ्री एजेंट के तौर पर WWEमें काम कर रहे हैं लेकिन उनकी वापसी का पूरा प्लान WWE बना चुका है। चलिए एक नजर डलते हैं कि कब कब जॉन सीना फैंस के सामने आने वाले हैं।

मैडिसन स्क्वायर गार्डन, न्यू यॉर्क - 26 दिसंबर

नासाउ कोलिज़ीम, न्यू यॉर्क-27 दिसंबर

रॉयल फार्म एरीना, बाल्टीमोर- 28 दिसंबर

PPG पैंट्स एरीना, पिट्सबर्ग- 29 दिसंबर

एमाले एरीना, टैंपा- 30 दिसंबर

कोलंबस सिविक सेंटर, कोल्बस- 4 जनवरी 2019

टक्कर सिविक सेंटर, टैलाहैसी- 5 जनवरी 2019

हेटर्स एरीना, Ft Myers- 6 जनवरी 2019

एमवे सेंटर, ऑरलैंडो- 7 जनवरी 2019 (रॉ)

चार्ल्सटन सिविक सेंटर, चार्ल्सटन, 11 जनवरी 2019

नॉक्सविले सिविक कोलिज़ीयम, नॉक्सविले- 12 जनवरी 2019

वॉन ब्रॉन सिविक सेंटर, हंट्सविल- 13 जनवरी 2019

फेडेक्स फोरम, मेम्फिस- 14 जनवरी 2019

खैर, अब जॉन सीना का 26 दिसंबर को मैच नहीं लड़ने वाले हैं,वो दस्तक जरुर देंगे। मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन WWE के काफी खास है, ऐसे में वहां के फैंस भी सीना को देखना चाहेंगे।

WWE और जॉन सीना से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications