The Rock: द रॉक (The Rock) ने साल 2019 में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा कहा था, लेकिन उससे पूर्व WWE में उनका आखिरी मैच 2016 में हुआ था। 2016 में हुए रेसलमेनिया (WrestleMania 32) में उन्होंने मात्र 6 सेकेंड में मैच जीतकर सबको चौंका दिया था। मगर उस मैच के बाद एक दिग्गज रेसलर ने उनके साथ मिलकर अन्य हील सुपरस्टार्स का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।
WWE WrestleMania 32 में John Cena ने The Rock का साथ देने के लिए वापसी की
आपको याद दिला दें कि The Rock ने WrestleMania 32 में वापसी की, जहां उनके सैगमेंट में द वायट फैमिली का इंटरफेरेंस देखने को मिला। इस बीच द पीपल्स चैंपियन और ब्रे वायट के बीच शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, जहां दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसा।
रिंग में माहौल इतना गर्म हो चुका था कि द रॉक ने कहा कि वो WrestleMania में मैच लड़ना चाहते हैं। तभी वायट फैमिली के मेंबर, एरिक रोवन ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की चुनौती को स्वीकार किया। मगर किसी ने नहीं सोचा था कि मैच शुरू होने के कुछ ही पलों बाद खत्म होने वाला है।
जैसे ही बेल बजी, तभी दिग्गज रेसलर ने रोवन पर रॉक बॉटम लगाने के बाद पिन के जरिए जीत दर्ज की। मगर अगले ही पल वायट फैमिली के अन्य मेंबर्स ने रिंग में मौजूद द रॉक को घेर लिया था। तभी जॉन सीना का म्यूजिक बजा, जिसे सुनकर क्राउड खुशी से झूम उठा था।
दोनों दिग्गज रेसलर्स ने हील टीम के मेंबर्स को बुरी तरह पीटा। एक तरफ जॉन ने रोवन को स्पाइनबस्टर लगाया, वहीं The Rock ने ब्रे वायट को पीपल्स एल्बो लगाकर फैंस का दिल जीत लिया था। इस ब्रॉल के बाद रॉक ने माइक लेकर जॉन का स्वागत किया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर उस मोमेंट को क्राउड के लिए यादगार बनाया था।
वो अब तक द रॉक का WWE में आखिरी मैच रहा। इस समय कंपनी में चल रही द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन में उनकी वापसी की खबरें बनती रही हैं, लेकिन इस बात को लेकर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है। खासतौर पर 2019 में रिटायरमेंट की घोषणा के बाद उनकी वापसी की संभावना बहुत कम नज़र आती है।