16 बार के पूर्व WWE चैंपियन जॉन सीना की रॉ में वापसी हुई। फैंस सीना की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जॉन सीना ने आकर फैंस को खुश करने वाला काम किया। द लीडर ऑफ सीनेशन ने रिंग में आकर रॉयल रंबल और रोड टू रैसलमेनिया को लेकर प्रोमो किया। जॉन सीना के प्रोमो को ड्रू मैकइंटायर ने बीच में काटा और उन्होंने आकर अपने तारीफ की। मैकइंटायर ने बताया कि वो जॉन सीना की गैरमौजूदगी में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को धूल चटा चुके हैं। मैकइंटायर, सीना से भिड़ने के लिए रिंग की तरफ जाने लगे, तभी वहां लियो रश और बॉबी लैश्ले आ गए, दोनों ही सुपरस्टार काफी गुस्से में थे। सैथ रॉलिंस ने आकर लैश्ले पर हमला कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ और फिन बैलर भी वहां आ गए। इसके बाद WWE ने जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर की टीम बनाकर उनका मैच लैश्ले, डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर के साथ करवाया।मैच में सीना, रॉलिंस और फिन बैलर की जीत हुई। ट्विटर पर काफी सारे फैंस ने जॉन सीना की वापसी पर खुशी जाहिर की, तो काफी सारे फैंस उनके बालों के पीछे पड़ गए।Get WWE News in Hindi HereHe's HERE. On Monday Night #Raw. @JohnCena pic.twitter.com/oKmQGguQ9A— WWE (@WWE) January 8, 2019What a match!!! #Raw Love the team of @WWERollins @FinnBalor @JohnCena 👏— Nattie (@NatbyNature) January 8, 2019(रॉ में क्या शानदार मैच हुआ। सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और जॉन सीना की टीम बहुत ही अच्छी लगी)What a match !!! Finn balor, John Cena & SETH Rollins 👏👏👏 congrats guys!! What a victory 🙌🙌🙌#Raw— #RAW #sdlive ❤ (@sweta_mondal) January 8, 2019(जॉन सीना, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस को शानदार मैच जीतने पर बधाई)Now this is what I call a dream team @wwe @JohnCena @FinnBalor @WWERollins pic.twitter.com/A3s67uzjvU— Kel: ROMAN EMPIRE FOREVER (@kisince99) January 8, 2019(इसे कहते हैं एक ड्रीम टीम)If John Cena and Seth Rollins were combined into one human being just imagine... Would legit be the most untouchable wrestler on the planet. #randomthoughts— I'm Casey 🤘🏽🇺🇸 (@TheOrtonGirl1) January 8, 2019(अगर जॉन सीना और सैथ रॉलिंस को मिलाकर एक बना दिया जाए तो उस रैसलर को कोई भी नहीं छू पाएगा)wait wait wait so y’all brought John Cena back and didn’t have EC3 come out and beat him pic.twitter.com/v51vlcBtJd— Meya (@tommasociampion) January 8, 2019(जॉन सीना आ गए लेकिन EC3 ने उन पर हमला नहीं किया)Might not be able to see him but I touched him (and doesn’t he look thrilled!!) #WWERAW #UCantCMe #nevergiveup @JohnCena pic.twitter.com/bXvoKjN6lg— almost_american (@american_almost) January 8, 2019(भले ही जॉन सीना का ना देख पाऊं, लेकिन उन्हें छूआ)Somebody give @JohnCena a haircut, I can’t look at the bald spot anymore 🤦🏼‍♀️🤞🏼 #WWERAW #MondayNightRaw— Laura Rice (@be_mine_1612) January 8, 2019(कोई प्लीज जॉन सीना के बाल काटो)Thank god @JohnCena atleast has a hat on... #wweraw #raw pic.twitter.com/fFpfUcHzUq— Heels Pops & Chairshots (@Hpc2sweet) January 8, 2019(अच्छा हुआ जॉन सीना ने हैट पहनी हुई थी)17 time champ, it is going to happen soon 😀😂— Rohitrajan (@Rohitra55415761) January 8, 2019(जॉन सीना जल्द ही 17 बार के WWE चैंपियन बनने जा रहे हैं)@JohnCena is back on #RAW 👌🏻 pic.twitter.com/CmDRiKczb7— mini (@prjozze) January 8, 2019