WWE दिग्गज जॉन सीना एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। द रॉक और बतिस्ता के बाद अब जॉन सीना ने भी हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया है। हाल ही में उनकी एक नई मूवी आई है, जिसे लेकर काफी चर्चा में जॉन सीना थे। अब उन्होंने Fast and Furious 9 का पहला लुक भी फैंस के सामने रख दिया है। इंस्टाग्राम पर उऩ्होंने इसे रिलीज किया। साथ ही साथ उन्होंने अपने कैरेक्टर को भी यहां पर प्रस्तुत किया। ये भी पढ़ें: सुपर शोडाउन में ब्रॉक लैसनर के लिए 3 संभावित प्रतिद्वंदी View this post on Instagram #F9: The first look at John Cena in ‘FAST AND FURIOUS 9’ has been officially released. A post shared by Heroic Hollywood (@heroichollywood) on Jan 29, 2020 at 10:51am PSTहालांकि इसमें जॉन सीना का असली रोल क्या रहेगा इसके बारे में कुछ पता नहीं है। जो ऑफिशयल पहला लुक आया है उसे देखकर लग रहा है कि सीना का रोल काफी शानदार है।जॉन सीना WWE में कब वापसी करने वाले हैं इसके बारे में किसी को नहीं पता है। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो अभी हॉलीवुड में पूरी तरह अब ध्यान देना चाहते हैं। इससे ये जाहिर होता है कि उनका WWE में वापसी का कोई इरादा नहीं है। WWE में वो पिछले कई सालों से पार्ट टाइम के तौर पर नजर आ रहे हैं। इस साल रॉयल रंबल में भी वो नहीं आए। रेसलमेनिया 36 भी अब जल्द आने वाला है। फैंस उम्मीद लगाकर बैठे हे कि वो यहां पर नजर आएंगे। WWE में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है। औऱ अब वो अपना नाम हॉलीवुड में बना रहे हैं। पिछले कई सालों से कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इस साल भी पहले से कई प्रोजेक्ट उनके नाम हो गए है। इस समय हॉलीवुड में वो काफी व्यस्त हैं। फैंस उन्हें WWE रिंग में दोबारा देखना चाहते हैं। द रॉक और बतिस्ता भी हॉलीवुड में अपना नाम बना चुके हैं। अब सीना की बारी हैं। फिलहाल जॉन सीना अपनी आने वाली मूवी के लिए व्यस्त हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं