रॉयल रंबल 2002 के धमाकेदार समापन के बाद अब WWE का अगला पीपीवी सुपर शोडाउन 27 फरवरी 2020 को सऊदी अरब में होगा। रॉयल रंबल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर 30 मेंस रंबल मैच का हिस्सा थे जिसमें उन्होंने सभी को चौंकाते हुए 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें: मैकइंटायर द्वारा ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने और Royal Rumble 2020 जीतने की 5 बड़ी वजह
हालांकि लैसनर रंबल मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए थे। ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर, रोमन रेंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर रंबल मैच अपने नाम किया। इस जीत के बाद अब वह रेसलमेनिया 36 में लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करेंगे।
रेसलमेनिया से पहले ब्रॉक लैसनर निश्चित रूप से अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। फरवरी में होने वाले सुपर शोडाउन पीपीवी में इस बात की पूरी संभावना है कि लैसनर एक मुकाबले में नज़र आएंगे। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं सुपर शोडाउन 2020 में ब्रॉक लैसनर के 3 धमाकेदार संभावित प्रतिद्वंदियों पर।
#3 केन वैलासकेज
WWE में कुछ ही सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला लड़ने और उन्हें हराने की क्षमता रखते हैं। लैसनर के पूर्व दुश्मन केन वैलासकेज की वापसी की अफवाह काफी दिनों से चल रही हैं। ऐसी संभावना थी कि वह रंबल मैच में एंट्री करेंगे और लैसनर को एलिमिनेट करेंगे।
हालांकि रंबल पीपीवी बीत गया है और केन की वापसी अभी तक नहीं हुई है। ऐसे में इस बात की संभावना पूरी है कि केन की वापसी सुपर शोडाउन में हो सकती है और वह लैसनर के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। हमारे ख्याल से फैंस एक बार फिर इनके बीच धमाकेदार मुकाबले को देखने का इंतजार कर रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं