रॉयल रंबल 2020 का धमाकेदार समापन हो चुका है। साल के पहले पीपीवी का इस धमाकेदार अंदाज में बुक होना इस बात का इशारा कर रहा है कि WWE इस साल कई और शानदार पीपीवी लेकर आने वाला है। रॉयल रंबल पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने सभी को हैरान करते हुए 30 मेंस रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंइस जीत के बाद अब वह रेसलमेनिया 36 टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। पिछले काफी समय से फैंस और खुद मैकइंटायर कंपनी में बिग पुश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार रंबल पीपीवी पर उन्हें यह मौका मिल गया। इस दौरान मैकइंटायर ने 6 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया जिसमें ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे बडे सुपरस्टार्स शामिल हैं।ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करना और रॉयल रंबल मैच जीतना WWE के किसी बड़े प्लान की ओर इशारा कर रहा है। इस कड़ी में आइए जानते हैं ड्रू मैकइंटायर द्वारा लैसनर को एलिमिनेट करने और रंबल मैच जीतने की 5 बड़ी वजह पर।#5 रेसलमेनिया 36 के लिए मुकाबला बुक करने के लिएOUT GOES THE BEAST!@DMcIntyreWWE has eliminated @BrockLesnar from the #MensRumble! #RoyalRumble pic.twitter.com/Con5zKqS8m— WWE (@WWE) January 27, 2020ब्रॉक लैसनर ने जब रॉयल रंबल मैच के लिए पहले नंबर पर रिंग में एंट्री की तो फैंस को लगा कि वह जल्द ही एलिमिनेट हो जाएंगे। लेकिन कंपनी ने उन्हें 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का मौका दिया। इसके बाद कई फैंस उम्मीद करने लगे थे कि लैसनर इस बार रंबल मैच के विजेता हो सकते हैं लेकिन ड्रू मैकइंटायर के रिंग में आने के बाद चीज़ें बदल गई।मैकइंटायर ने न केवल लैसनर को एलिमिनेट किया बल्कि रंबल मुकाबला भी अपने नाम किया। लैसनर वर्तमान में चैंपियन हैं और इस बात की संभावना है कि रेसलमेनिया 36 में टाइटल के साथ ही उतरेंगे। इस जीत के बाद मैकइंटायर रेसलमेनिया 36 में टाइटल मुकाबला लड़ेंगे और पूरी उम्मीद है कि लैसनर उनके प्रतिद्वंदी होंगे। WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि रेसलमेनिया 36 में लैसनर बनाम मैकइंटायर का मुकाबला शो के टिकट बेचने के लिए शानदार रहेगा।