पिछले हफ्ते सुपरस्टार जॉन सीना ने वापसी कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। यहां रेसलमेनिया 36 के लिए भी उनका प्लान सामने आ गया। जॉन सीना का मुकाबला इस बार रेसलमेनिया में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के साथ होगा। WWE ने इस मैच को कंफर्म कर दिया है। जॉन सीना ने अब ट्विटर पर अपने विचार रखे हैं। और बताया कि उन्होंने स्मैकडाउन में क्यों वापसी की। ये भी पढ़ें: पूर्व WWE चैंपियन ने अपनी वापसी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी साझा कीWant to thank @WWEonFOX and more importantly @WWEUniverse for such an emotional experience on #Smackdown. I went to Boston to say ‘goodbye’ but realized that no matter where life takes me, @WWE is always home.Now, onto #WrestleMania! pic.twitter.com/XFFPQg6bHR— John Cena (@JohnCena) March 3, 2020जॉन सीना ने ट्वीट में ये भी लिखा कि वो यहां पर गुडबाय कहने आए थे लेकिन फिर उन्होंने कुछ अलग सोचा। सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और फीन्ड के बीच मुकाबला हुआ था। फैंस को यहां पर बड़ा सरप्राइज मिला और गोल्डबर्ग नए चैंपियन बन गए। इसके बाद स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में रोमन रेंस ने गोल्डबर्ग को चैलेंज किया। रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा। इसी शो के मेन इवेंट में जॉन सीना आए और पहले उन्होंने रेसलमेनिया में हिस्सा ना लेने की बात कही। जब वो एंट्रेंस रिंग में पहुंचे तो फीन्ड उनके पीछे आ गए। फीन्ड ने उन्हें रेसलमेनिया में मैच का चैलेंज किया और जॉन सीना ने सिर हिला दिया। आगे आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में जॉन सीना और फीन्ड का फिर आमना-सामना होगा। इस बार एक्शन यहां पर देखने को मिल सकता है। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायटWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।