प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना का बहुत बड़ा नाम है। पिछले दो दशकों से WWE में फेस के तौर पर जॉन सीना ने राज किया है। जॉन सीना को हर चीज का पता यहां पर है। साथ ही साथ उन्हें ये भी पता है कि किसी मौके को पाकर सफल कैसे हुआ जाए। हाल ही में WWE ने रॉ अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट की शुरूआत की है। जॉन सीना ने इसके बारे में अपने विचार प्रकट किए। Newsweek को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। जॉन सीना ने यहां पर WWE सुपरस्टार्स को सलाह दी। और बताया कि रॉ अंडग्राउंट से वो कैसे फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जो मिस्ट्री फैक्शन का हिस्सा रह सकते हैं
WWE दिग्गज जॉन सीना ने कही बड़ी बात
जॉन सीना ने कहा,
रॉ अंडरग्राउंड एक मौका है। मैं सोचता हूं कि उस जगह जो भी घोषणा होती है, चीजें लगातार बदलती रहती है, वहां हमेशा ही विकास की तलाश होती है। यह वाकई में बहुत बड़ा मौका है। मुझे लगता है कि इसे बेहतर होने के लिए थोड़े समय की जरूरत है। और अगर इसे सही क्रिएटिव दिशा नहीं मिलती तो मुझे लगता है कि परफॉर्मर्स इसकी कमी पूरी कर देंगे।
जॉन सीना ने इसके बाद स्टोन कोल्ड का उदाहरण भी दिया। और बताया कि कैसे स्टोन कोल्ड ने मौके को हमेशा भुनाया और इसका पूरा फायदा उठाया। WWE ने पिछले हफ्ते रॉ अंडरग्राउंड को प्रस्तुत किया था। ये काफी अलग चीज अब WWE लेकर आया है। रॉ अंडरग्राउंड में मैच के दौरान रिंग में रोप्स नहीं रहेंंगी और फिर फाइट होगी। यानि एक तरह से इसे स्ट्रीट फाइट कहा जा सकता है। WWE दिग्गज शेन मैकमैहन ने वापसी कर इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया था। रॉ अंडरग्राउंड को लेकर अभी तक मिक्स्ड रिएक्शन सामने आया है। अभी हो सकता है कि इसमें और भी बदलाव आ सकते हैं।
फिलहाल इस हफ्ते होने वाले रॉ के एपिसोड पर अब सभी की नजरें टिकी हुई है। क्योंकि इस हफ्ते रॉ अंडरग्राउंड में कुछ और भी चीजें हो सकती है। WWE दिग्गज जॉन सीना ने भी नए सुपरस्टार्स को इसके लिए सलाह दे दी है। यानि की ये एक बड़ा प्लेटफॉर्म अब सुपरस्टार्स के लिए आ गया है। यहां से कोई भी सुपरस्टार्स अपना दमखम दिखाकर आगे बढ़ सकता है। वैसे रॉ अंडरग्राउंड में अभी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैंं।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो WWE को मिस्ट्री फैक्शन रेट्रिब्यूशन के साथ करना चाहिए