कुछ ही दिन पहले जॉन सीना के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउऩ के एपिसोड में जॉन सीना की वापसी होगी। फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि रेसलमेनिया से पहले सीना वापसी कर रहे हैं। रेसलमेनिया 36 में उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा ये बात अभी बिल्कुल भी क्लियर नहीं है। WrestleVotes की रिपोर्ट के अनुसार WWE हर शो में जॉन सीना को आजादी देना चाहता है कि वो क्या कर सकते हैं। और वो खुद अपना काम यहां पर कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस बार रेसलमेनिया में सीना का मैच हो सकता है। और इसकी शुरूआत स्मैकडाउऩ के एपिसोड से ही होगी।यह भी पढ़े: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने रिंग में अपने साथी रेसलर को गंभीर रूप से चोटिल होने से बचाया Regarding John Cena and WrestleMania, I’ve been told they let Cena decide what he wanted to do completely. I would think since he’s coming back this month, he will wrestle on the show.— WrestleVotes (@WrestleVotes) February 12, 2020पिछले साल रेसलमेनिया में जॉन सीना का एक छोटा सा सैगमेंट इलायस के साथ हुआ था। जब सीना की वापसी हुई थी तो फैंस द्वारा बहुत हाइप उन्हें मिला था लेकिन जो WWE यूनिवर्स चाहता था वैसा कुछ हुआ नहीं। हाल ही में जॉन सीना ने कहा कि वो इस बार रेसलमेनिया में काम करना चाहते हैं। वो उस समय फ्री है। और साथ ही साथ ये भी कहा कि वो किसी ने किसी मैच में शामिल जरूर होंगे। WWE में जॉन सीना अब कम नजर आते हेैं। पिछले साल ना के बराबर वो यहां पर दिखे थे। फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं। रेसलमेनिया के लिए अभी एक ही मैच का एलान हुआ है। मैकइंटायर और लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। वहीं रैंडी ऑर्टन और ऐज के मैच का एलान भी कुछ समय बाद हो जाएगा। अब 28 फरवरी को होने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में सभी की नजरें हैं। जॉन सीना यहां आकर क्या ऐलान करेंगे ये फैंस जानना चाहते हैं। इस साल क्या वो रेसलमेनिया में रहेंगे ये भी सबसे बड़ा सवाल है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं