कोरोना वायरस का कहर इस समय पूरी दुनिया में है। (WWE) भी इससे अछूता नहीं है। सुपरस्टार्स और फैंस की सुरक्षा के चलते इस बार स्मैकडाउन का शो परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव आया। WWE इतिहास में पहली बार सुपरस्टार्स ने खाली एरीना में परफॉर्म किया। ये शो काफी अच्छा भी रहा। और इसकी तारीफ फैंस ने की। ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल कियाइस हफ्ते शो में जॉन सीना भी नजर आए। द फीन्ड के साथ उनका सामना हुआ। रेसलमेनिया में होने वाले मैच को लेकर यहां पर बिल्डअप देखने को मिला। हालांकि इस बार सीना की एंट्री कुछ देखने लायक नहीं थी क्योंकि फैंस वहां चीयर करने के लिए मौजूद नहीं थे। इस शो के बाद सीना ने अपना इंटरव्यू दिया और बताया कि बिना WWE यूनिवर्स के उन्हें यहां पर कैसा लगा। सीना ने कहा कि पहली बार फैंस के बिना परफॉर्म करना बहुत ही अजीब लग रहा था। सीना ने कहा कि फैंस के बिना WWE कुछ भी नहीं है। EXCLUSIVE: @JohnCena prepares to return to the blue brand and comments on how weird it will be to do a show without the WWE Universe. #SmackDown pic.twitter.com/wa91hwmPLS— WWE (@WWE) March 14, 2020रोमन रेंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया यहां परफॉर्म करने को लेकर जाहिर की। Ahh yessir, headed to Orlando now. Actually excited to see the PC and change it up a bit!! #SmackDownLIVE https://t.co/v0SDWM2hMm— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 13, 2020वैसे कंपनी का ये ऐतिहासिक शो था। WWE इतिहास में पहली बार बिना फैंस के कोई शो यहां देखने को मिला। कंपनी ने कम स्टार्स के साथ एक अच्छा और मनोरंजक एपिसोड देने की कोशिश की। फैंस ने हमेशा की तरह इस शो की तारीफ की। WWE सुपरस्टार्स की भी प्रतिक्रियाएं इसको लेकर सामने आई थी। इस बार कमेंट्री टेबल पर माइकल कोल और ट्रिपल एच बैठे हुए थे। ट्रिपल एच ने बहुत अच्छा किया और सभी ने उनकी प्रशंसा की। रेसलमेनिया अब काफी नजदीक आ रहा है। फैंस चाहते हैं कि ये शो अच्छे से निपट जाए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं