John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड में वापसी होने वाली है। अब शो के आयोजन में कुछ घंटे रह गए हैं और फैंस का उत्साह समय के साथ बढ़ते जा रहा है। जॉन सीना ने अब अपनी वापसी से पहले खास प्रतिक्रिया दी है।
जॉन सीना ने थोड़े समय पहले ही SmackDown में रिटर्न को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने फैंस को खास संदेश देते हुए हाइप करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि वो वापसी करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। सीना ने अपने खास ट्वीट में कहा,
"SmackDown में 12 घंटे से कम समय रह गया है। मैं पहले से ज्यादा अब हर एक मिनट का आनंद ले रहा हूं। मुझे अपने घर में WWE परिवार के साथ में समय बिताने का मौका मिलेगा। मैं आपको Hershey में मिलूंगा और आप मुझे SmackDown में देख सकते हैं।"
आप नीचे जॉन सीना का ट्वीट देख सकते हैं:
जॉन सीना SmackDown के एपिसोड में प्रोमो कट करते हुए नज़र आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार वो ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं। साथ ही जॉन सीना का किसी स्टार के साथ कंफ्रंटेशन भी देखने को मिल सकता है।
भारत में होने वाले WWE Superstar Spectacle में John Cena लड़ेंगे बड़ा मैच
Superstar Spectacle के भारत में आयोजन का ऐलान काफी समय पहले हो गया था। हालांकि, जॉन सीना की भारत में होने वाले लाइव इवेंट में एंट्री की घोषणा के बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है। आपको बता दें कि हैदराबाद में 8 सितंबर 2023 होने वाले इस शो में जॉन इन-रिंग एक्शन में नज़र आएंगे।
जॉन सीना और सैथ रॉलिंस टीम बनाकर लुडविग काइजर और जियोवानी विंची का सामना करेंगे। इम्पीरियम के दोनों सदस्य इन-रिंग स्किल्स के मामले में काफी बेहतरीन हैं और ऐसे में उन्हें दिग्गजों के खिलाफ देखना खास रहेगा। जॉन सीना और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है लेकिन अब वो मिलकर भारतीय फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं।
जॉन सीना ने अपना आखिरी मुकाबला WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लड़ा था। इस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में थ्योरी को बड़ी जीत मिली थी। इसके बाद से सीना ने कोई मैच नहीं लड़ा है। अगर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन SmackDown के अगले एपिसोड में अपनी वापसी पर इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आते हैं, तो WrestleMania के बाद सीना का पहला मुकाबला सीधा भारत में होगा।