John Cena Future Plan: क्या रिटायरमेंट के ऐलान के बाद कंपनी से बना रहेगा संबंध?

WWE
पढ़िए WWE दिग्गज जॉन सीना ने फ्यूचर को लेकर क्या बयान दिया? (Photo: WWE.com)

John Cena Big Announcement About His Future: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं। अगले साल उनका रिटायरमेंट टूर होगा। उन्होंने अब WWE में अपने फ्यूचर को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जॉन सीना का अंतिम WrestleMania मैच लास वेगास में अगले साल होगा। इसके अलावा वो कुछ अन्य प्रीमियम लाइव इवेंट्स का हिस्सा भी रहेंगे। उन्होंने अपने रिटायरमेंट टूर को लेकर बड़ी योजनाएं बनाई हैं। पूर्व चैंपियन ने ये क्लियर कर दिया है कि रिटायरमेंट के बाद उनका रेसलिंग करने का कोई इरादा नहीं है।

Club Shay Shay को हाल ही में जॉन सीना ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर अपने फ्यूचर को लेकर पॉजिटिव अपडेट दिया। सीना ने कहा कि वो इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायर हो रहे हैं लेकिन उन्होंने कुछ समय तक कंपनी का हिस्सा बने रहने के लिए WWE के साथ बड़ी डील साइन की है। सीना ने कहा,

मेरा WWE के साथ बहुत ही अच्छा रिश्ता है। दो दशकों से अधिक। मैं ब्रांड का चैंपियन हूंं। ये मेरा घर है। वो मेरे परिवार की तरह हैं। 2025 के बाद भी मैंने WWE परिवार का हिस्सा बनने के लिए डील साइन की है। मुझे नहीं लगता कि मेरे दिल की कोई ऐसी धड़कन होगी जहां से WWE का खून ना निकलता हो।

जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर बहुत ही तगड़ा रहने वाला है। कई सुपरस्टार्स उनके खिलाफ मैच की इच्छा जता चुके हैं। WWE ने कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। हालांकि, उनके शेड्यूल के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।

WWE WrestleMania 40 में जॉन सीना ने मचाया था धमाल

WWE WrestleMania 40 में इस बार जॉन सीना का जलवा देखने को मिला था। नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। मुकाबले में काफी बवाल मचा था।

कोडी का साथ देने के लिए सीना ने भी जोरदार एंट्री की थी। उन्हें देखकर सभी खुश हो गए थे। WWE में रेंस की बादशाहत खत्म करने में उनका बड़ा योगदान रहा। पिछले महीने Money in the Bank 2024 में सीना ने अचानक एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। वहां पर उन्होंने WWE से अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now