WWE दिग्गज John Cena की विमेन Superstar के साथ खास तस्वीर आई सामने, ट्विटर पर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को धन्यवाद भी कहा गया

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का कई महीनों से रिंग में कोई मैच नहीं हुआ है, फिर भी उन्होंने तब से रेसलर्स के साथ कई बार बातचीत की है। कुछ को टीवी पर प्रसारित किया गया है, जैसे पिछले महीने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के साथ, जबकि अन्य को ऑफ-स्क्रीन किया गया है। इसमें NXT सुपरस्टार लोला वाइस (Lola Vice) के साथ हालिया मीटिंग भी शामिल है।

लोला वाइस ने ट्विटर पर अपनी और सीना की एक तस्वीर साझा की और ट्वीट में हॉलीवुड स्टार को धन्यवाद दिया।

WWE सुपरस्टार जॉन सीना की खास तस्वीर
WWE सुपरस्टार जॉन सीना की खास तस्वीर

लोला वाइस नवंबर 2022 में NXT लाइव इवेंट में रिंग में डेब्यू के बाद से एक खास परफॉर्मर के रूप में उभरी हैं। WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले उन्होंने एमएमए प्रमोशन बेलेटर में एक छोटा कार्यकाल बिताया था, जिसमें उन्होंने चार फाइट जीती थीं और एक हारी थीं।

जॉन सीना अब हॉलीवुड के भी बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। WrestleMania 39 में अंतिम बार सीना रिंग में एक्शन में दिखाई दिए थे। सीना और ऑस्टिन थ्योरी के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए बड़ा मुकाबला हुआ था। सीना को हार का सामना करना पड़ा था। Money in the Bank 2023 में भी जॉन ने सरप्राइज एंट्री कर सभी को चौंका दिया था। ग्रेसन वॉलर ने उनके सैगमेंट में दखलअंदाजी की थी। अंत में सीना ने उन्हें अपना फिनिशिंग मूव दिया था।

WWE दिग्गज बुकर टी ने जॉन सीना को लेकर दिया था बयान

आप सभी को पता है कि द रॉक और सीना की WWE में जबरदस्त राइवलरी रही थी। दोनों के बीच मुकाबले भी हुए थे। उस समय सीना अपने रैपर गिमिक में नज़र आते थे। हाल ही में The Hall of Fame with Booker T & Brad Gilmore पर बुकर टी ने सीना के रैपर गिमिक की बहुत तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,

जब आप जानते हैं कि लड़ाई की बारी आई तो सीना ने द रॉक को धराशाई कर दिया।। सीना बहुत ही अच्छे थे। उन्हें कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं थी। वह एक गीतकार थे, वह सचमुच अविश्वसनीय थे।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now