सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर का फाइनल फेयरवेल हुआ था। अंडरटेकर ने प्रोमो कट किया था और यहां से अब ये तय है कि वो अब रिंग में नजर नहीं आएंगे। अंडरटेकर के इस शो में कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे। इस लिस्ट में कई बड़े-बडे़ नाम शामिल हैं। जॉन सीना के पिता ने भी अब बड़ी बात कह दी है। जॉन सीना और अंडरटेकर की राइवलरी भी शानदार रही है।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Twitter Reaction: रोमन रेंस को दिग्गज द्वारा चैलेंज किए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़
जॉन सीना के पिता ने कही बड़ी बात
30 साल पहले अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में ही डेब्यू किया था। और इस बार सर्वाइवर सीरीज में ही उनका फाइनल फेयरवेल हुआ था। हाल ही में एक इंटरव्यू में जॉन सीना के पिता ने अंडरटेकर के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है।
जॉन सीना के पिता हाल ही में बॉस्टन MWF रेसलिंग इंसाइडर में गेस्ट बनकर आए थे। इस इंटरव्यू में जॉन सीना के पिता से अंडरटेकर के रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया था। उऩ्होंने कहा,
अंडरटेकर बहुत ही अच्छे इंसान है। उनके लिए जितना कहूं उतना कम है। वो एक सच्चे जैंटलमैन हैं। उन्होंने इस बिजनेस को बहुत कुछ दिया है। ऐसा कोई नहीं कर सकता है। मैंने सुना है कि वो ट्रिपल एच के साथ बैकस्टेज नए टैलेंट्स के लिए काम करेंगे। मैं ये चाहता हूं ये जो मैंने सुना है वो सच हो। इससे आऩे वाले नए सुपरस्टार्स को काफी फायदा मिलेगा।
हाल ही में अंडरटेकर ने कहा था कि वो परफॉर्मेंस सेंटर में नए टैलेंट्स के साथ काम करना चाहते हैं। और अगर ऐसा होता है तो फिर ये काफी अच्छी बात होगी। अंडरटेकर ने कहा कि इसके लिए उन्होंने ट्रिपल एच से बात भी की है। NXT में नए टैलेंट्स काफी इस वजह से आएंगे और उन्हें आगे बढ़ने में काफी फायदा मिलेगा। अंडरटेकर शायद ही अब रिंग में नजर आएंगे। वैसे जिस तरह का उन्होंने प्रोमो दिया था उससे बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वो रिंग में आएंगे।
अगले साल रेसलमेनिया 37 का सभी को इंतजार है। फैंस चाहते हैं कि एक बार अंतिम मैच के लिे वो इस शो में आए। कई रिपोर्ट्स में ये बात कही भी गई है कि एक अंतिम मैच के लिए अंडरटेकर जरूर आएंगे। ऐसा होता है तो फिर फैंस को एक और बड़ा मोमेंट अंडरटेकर का देखने को मिलेगा। एक बार उनका अंतिम मैच पूरी दुनिया देखना चाहती है।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन ने अपने दुश्मन से लिया बदल