John Cena: WWE फैंस को NXT का दमदार शो देखने को मिला। इस हफ्ते येलो ब्रांड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes), जॉन सीना (John Cena), द अंडरटेकर (The Undertaker) और पॉल हेमन (Paul Heyman) जैसे कई रेसलिंग दिग्गज अलग-अलग सैगमेंट्स का हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए। इसी बीच शो से जॉन सीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जॉन सीना किसी फैन के फोन से वीडियो को शूट करते हुए दिख रहे हैं।WWE ने हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि जॉन सीना WWE फैंस के पास जाकर उनका फोन चुरा लेते हैं और उस डिवाइस से फिर रिकॉर्डिंग करना शुरू कर देते हैं। इस वीडियो में उन्होंने WWE यूनिवर्स के रिएक्शन को शेयर किया है। इसके अलावा जॉन सीना के भी एक्सप्रेशन कमाल के नज़र आ रहे हैं।NXT का हिस्सा बने थे पूर्व WWE चैंपियन John CenaWWE NXT के हालिया एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और कार्मेलो हेज के बीच एक दमदार मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच का हिस्सा जॉन सीना भी बने थे। वो इस मुकाबले में कार्मेलो हेज का सपोर्ट करने के लिए उनके कॉर्नर पर नज़र आ रहे थे। इसके अलावा पॉल हेमन भी इस मेन इवेंट का हिस्सा बने थे, वो ब्रॉन ब्रेकर के कॉर्नर पर खड़े थे। View this post on Instagram Instagram Postइस मुकाबले में फैंस को एक एक्शन पैक्ड मैच देखने को मिला। हालांकि इस मैच में एक समय सोलो सिकोआ ने भी इंटरफेयर करने की कोशिश की थी। उनकी इस कोशिश को जॉन सीना ने नाकाम कर दिया था। जॉन सीना की वजह से सोलो सिकोआ वहां से भागने पर मजबूर हो गए थे। अंत में इस मैच में कार्मेलो हेज ने जीत हासिल की थी।वहीं, अगर इस समय जॉन सीना की बात करें तो वो ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने हुए हैं। जहां पर उनके और द ब्लडलाइन के बीच दुश्मनी चल रही है। Fastlane प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना का सामना द ब्लडलाइन से हुआ था। इस टैग टीम मैच में जॉन सीना-एलए नाइट ने सोलो सिकोआ और जिमी उसो को मात दी थी। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन सीना जल्द ही रोमन रेंस को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।