सोशल मीडिया पर हमेशा जॉन सीना कुछ ना कुछ ऐसा डालते हैं जिससे फैंस काफी उलझन में पड़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर इस बार उऩ्होंने रॉयल रंबल की पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। यानि की वो संकेत दे रहे हैं कि वो इस बार रॉयल रंबल में एंट्री कर सकते हैं। अब WWE यूनिवर्स लगातार इस पोस्ट की चर्चा कर रहा है। ये भी पढ़ें: Royal Rumble के बाद होने वाली Raw में बड़ा सैगमेंट देखने को मिल सकता है View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena) on Jan 25, 2020 at 6:29am PSTइस साल रॉयल रंबल मैच के लिए पहले से 27 रेसलर्स का नाम आ चुका हैं। तीन सुपरस्टार्स अभी बचे हैं जो सरप्राइज एंट्री करेंगे। केेन वैलासकेज भी कह चुके हैं कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा होंगे। अब इसके बाद दो सरप्राइज बचते हैं। ऐज की वापसी भी तय मानी जा रही है। तो कुल मिलाकर एक पोजिशन खाली नजर आ रही है। सीना इस पोजिशन पर एंट्री कर सभी को चौंका सकते हैं। सीना ने ये पोस्ट डालकर कहीं ना कहीं वापसी के संकेत अपने दिए है। वैसे भी पिछले कुछ दिनों से उनकी वापसी की चर्चाएं चल रही है। अगर सीना वापसी करते हैं तो ये सबसे बड़ा सरप्राइज फैंस के लिए होगा। वैसे भी WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अब देखना होगा सीना वापसी करते हैं या नहीं।