जॉन सीना ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था, उन्होंने उस ट्वीट के द्वारा WWE को अपनी जिंदगी में आने के लिए शुर्किया किया और फैंस की ओर अपना ध्यान खींचा। जॉन सीना ने कुल 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है और कई सारे टॉप स्टार के साथ काम करके उन्हें हराया भी है।जॉन सीना ने 2002 में WWE में डेब्यू किया था और आज वह प्रो रैसलिंग के सबसे अनुभवी रैसलर्स में से एक बन गए हैं। साल के शुरुआती दौर में जॉन सीना को रॉयल रंबल में बुक किया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण वह शो का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि, जॉन सीना ने डॉक्टर ऑफ ठगोनॉमिक्स वाले गिमिक के साथ रैसलमेनिया 35 में वापसी की थी और वहां इलायस को उनके सैगमेंट के दौरान इंटरफेयर किया था। सीना ने वहां पूर्व 24/7 चैंपियन का मजाक उड़ाया और उन्हें अपना फिनिशर लगाकर सैगमेंट को समाप्त किया।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की 'गलती' सुधारते हुए किया खास ट्वीटजॉन सीना ने कुछ समय पहले ट्विटर एकबार फिर वन डॉलर बेट के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने WWE को भी धन्यवाद किया और उनका सम्मान किया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह भले ही WWE में दिखाई नहीं दे रहे हो लेकिन वह उनके आसपास ही रहते हैं।So so thankful for @WWE being in my life. Sometimes “you can’t see me” but I’m always closer than you think. Love all of you and thank you for a wonderful evening. Tonight is another chance to be part of something so special #onedollarbet— John Cena (@JohnCena) June 18, 2019जॉन सीना की रिंग में वापसी के बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है और न ही किसी प्रकार की रिपोर्ट आयी है। हालांकि खबरों के अनुसार, पूर्व WWE और US चैंपियन जॉन सीना रॉ के एपिसोड में बैकस्टेज मौजूद थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं