WWE में रैसलरों की विदाई के कुछ ही मुकाबले है जो हमेशा जहन में रहते है। जैस द रॉक और सीना का मुकाबला, रॉक और हल्क हॉगन का मैच और ऐसे पल ज्यादातर ग्रैंड स्टेज यानी रैसलमेनिया में ही देखे गए है। ऐसे ही एक बड़े मुकाबले को अभी तक विन्स मैक्मैहन ने अपने पिटारे में बचा कर रखा है, यानी WWE के दो सुपरस्टार अंडरटेकर और जॉन सीना, अगर ये मंच सजता है तो किसी ऐतिहासिक मुकाबले से कम नहीं होगा। अंडरटेकर और जॉन सीना के लिए रैसलमेनिया का मंच किसी घर से कम नहीं है। डेडमैन अंडरटेकर ने इस महा मंच पर 21 मुकाबले जीते है तो जॉन सीना ने अपने चैंपियनशिप को 8 बार कायम रखा है। ऐसे में दोनों के लिए रैसलमेनिया का ये मुकाबला काफी अहम है वहीं डेडमैन का ये मैच उनके करियर का अंतिम मैच भी होना चाहिए। अपने-अपने वक्त के बादशाह अंडरटेकर और जॉन सीना दोनों ही विन्स मैक्मैहन की सबसे सफल खोज है। दोनों ही सुपरस्टार WWE के प्रति ईमानदार है और ऐसे खिलाड़ी है जिनके मन में कभी इस प्लेटफॉर्म को छोड़ने का ख्याल तक नहीं आया। अंडरटेकर ने हल्क होगन के साथ 90 के दशक में अपने करियर का आगाज किया था उस वक्त ज्यादा पैसों के कारण हर खिलाड़ी WCW की ओर कदम बढ़ा रहा था। लेकिन वहीं वक्त था जब टेकर एक बड़े रैसलर बनकर सामने आए और अपनी छाप छोड़ी। दूसरी ओर 2000 के दशक में जब इस मंच का रंग बदल रहा था, तब सीना जैसे रैसलर ने WWE का पूरा तौर-तरीका बदल दिया, नतीजा ये निकला कि सीना एक बड़े स्टार साबित हुए। लंबे समय से सीना और अंडरटेकर हर मेन इवेंट का बड़ा हिस्सा रहे है। जहां कभी अंडरटेकर के अलग-अलग रुप देखने को मिले तो सीना का एक ही अंदाज सभी के सिर चढ़कर बोला । लेकिन अब दोनों रैसलिंग के दिग्गजों को कभी एक साथ नहीं देखा जाएगा। लेकिन जब ये दोनों रिंग में होंगे तो अद्भुद नजारे से कम नहीं होगा। रिंग में कम हुए मुकाबले साल 2016 में हमारे पास एक हफ्ते में लगभग WWE को देखने के लिए 10 घंटे हैं। यानी की 10 घटें ही WWE के पास है हर हफ्ते को भरने के लिए और वो भी ऐसे वक्त में जब हर कोई किसी से लड़ने के लिए तैयार रहता है। फिलहाल अभी सीना और अंडरटेकर की दुश्मनी दूर-दूर तक नहीं है जिसके लिए ये मैच भी फिट नहीं बैठता है। बहुत कम मौके है जब सीना और अंडरटेकर का आमना-सामना रिंग में हुआ है। हालांकि एक दशक पहले ये दोनों खिलाड़ी मैन इवेंट में भिड़े थे। साल 2003 में हुए वैनजैंस में हेल इन सेल मैच में दोनों का WWE टाइटल के लिए मैच हुआ था। तब सीना अपने आप को सीना बनाने पर कड़ी मेहनत कर रहे थे। उस वक्त अंडरटेकर अपने बाईकर रुप में काफी मशहूर थे। जिसके बाद दोनों ही पूरी तरह से बदल गए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। अंडरटेकर को संन्यास की जरुरत अब अंडरटेकर की उम्र हो गई है और उनके खेल पर भी इसकी झलक साफ देखी जा सकती है, वैसे संन्यास के लिए इससे अच्छा मंच डैडमैन के लिए और कोई नहीं होगा। सात महीनों में अंडरटेकर ने दो हेल इन सेल मैच खेले है। एक ब्रे वायट के खिलाफ दूसरा शेन मैकमोहन के विरुद्ध दो नों ही मुकाबलों में अंडरटेकर को जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि दोनों खिलाड़ियों को भी रिंग में पसीना बहाना बड़ा लेकिन अंडरटेकर को हराने में कामयाब नहीं हुए । ये सही है कि अंडरटेकर ने WWE में कई ऐसे और ऐतिहासिक मैच दिए है जिसे कोई नहीं भूला सकता। सवाल ये है कि अंडरटेकर की उम्र हो गई है फिर वो खेलने के लिए मजूबर क्यों है। अंडरटेकर का वक्त बीत चुका है, बावजूद इसके उन्होंने ब्रे वायट और शेन से दुश्मनी कर ली थी। दोनों के साथ अंडरटेकर की दुश्मनी की कहानी देखने को मिली लेकिन दुश्मनी ज्यादा वक्त तक नहीं रही। उस वक्त फैंस के मन में यही सवाल था कि अब अंडरटेकर को हर हफ्ते रिंग में देखा जाएगा। खैर, सीना और अंडरटेकर के लिए कोई स्टोरी लाइन सेट नहीं की गई है लेकिन ये तो 100 प्रतिशत तय है कि जब डैडमैन की स्टोरी लाइन पर काम किया जाएगा तो एक शानदार अध्याय लिखा जाएगा। खत्म हो रहा है सीना का समय जॉन सीना अपने सुपरमैन अंदाज के लिए जाने जाते थे। लेकिन कुछ समय से लगातार मिलती हार से उनका ये अंदाज सिर्फ निराश कर रहा है। जैसे जॉन सीना अभी तक एजे स्टाइल्स को शिकस्त देने में कामयाब नहीं हुए है। सीना ने पिछले साल केविन ओवन्स पर ही बड़ी जीत दर्ज की थी। सीना के परफॉर्मेंस को देखते हुए ये भी लगता है कि क्या सीना भी अपने करियर के अंत तक पहुंच गए है या फिर एक बार रिंग में जॉन का जलवा दिखेगा। 15 बार के चैंपियन सीना से उम्मीद है कि वो रिक फ्लैयर के 16 बार के चैंपियनशिप के रिकॉर्ड को तोड़े लेकिन उसके लिए सीना को दो बार चैंपियनशिप जीतनी पड़ेगी। ऐसे में WWE सीना को अंडरटेकर पर जीत दिला सकती है, जिससे सीना का सुपरमैन रुप फिर फैंस को दिखेगा। वहीं अंडरटेकर के बाद सीना एजे को रिंग में पिन डाउन करना सबसे ज्यादा पसंद करेंगे और अपनी इज्जत पर लगे दाग को साफ कर पाएंगे। शानदार हो सकता है महा-मुकाबला जरा सोचिए, जब ये दोनों सुपरस्टार रैसलमेनिया में होंगे तो क्या नजारा होगा। अंडरटेकर की वही शानदार और धमाकेदार एंट्री और दोनों के बीच एक दूसरे का सम्मान सही मायने में कुछ खास होगा। दोनों एक दूसरे पर पंच कर रहें होंगे दर्शक पूरे एरिना में चिल्ला रहे होंगे। तभी सीना अंडरटेकर को एफ यू की कोशिश करेंगे लेकिन कोशिश नाकाम रहेगी फिर 5 Knuckle shuffle की तैयारी में सीना होंगे और ऐसे में अंडरटेकर अपने पूराने अंदाज में उठ जाते है। सीना पूरे मैच में हावी है STFU में पकड़ लिया है तभी पूरे फैंस चैंट करते है “John Cena Sucks “ उसके बाद दोनों दिग्गज अपने कई मूव्स एक दूसरे पर मारते है और मुकाबले को ज्यादा रोमांचक बनाते है। इस महा मुकाबले में ये भी हो सकता है कि सीना अंडरटेकर के आखिरी टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर के बाद किकआउट कर दें और अंडरटेकर पर AA लगा दें और सीना इस मेगा इवेंट के विनर साबित हो । अब आखिरी बार फैंस चैंट कर रहे है THANK YOU TAKER और अब लगता है कि अंडरटेकर का सफर खत्म।