साल 2016 में हमारे पास एक हफ्ते में लगभग WWE को देखने के लिए 10 घंटे हैं। यानी की 10 घटें ही WWE के पास है हर हफ्ते को भरने के लिए और वो भी ऐसे वक्त में जब हर कोई किसी से लड़ने के लिए तैयार रहता है। फिलहाल अभी सीना और अंडरटेकर की दुश्मनी दूर-दूर तक नहीं है जिसके लिए ये मैच भी फिट नहीं बैठता है। बहुत कम मौके है जब सीना और अंडरटेकर का आमना-सामना रिंग में हुआ है। हालांकि एक दशक पहले ये दोनों खिलाड़ी मैन इवेंट में भिड़े थे। साल 2003 में हुए वैनजैंस में हेल इन सेल मैच में दोनों का WWE टाइटल के लिए मैच हुआ था। तब सीना अपने आप को सीना बनाने पर कड़ी मेहनत कर रहे थे। उस वक्त अंडरटेकर अपने बाईकर रुप में काफी मशहूर थे। जिसके बाद दोनों ही पूरी तरह से बदल गए जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
Edited by Staff Editor