WWE WrestleMania 41 में John Cena रच सकते हैं इतिहास, हुआ बहुत बड़ा दावा

WWE दिग्गज जॉन सीना जीत सकते हैं चैंपियनशिप (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना जीत सकते हैं चैंपियनशिप (Photo: WWE.com)

John Cena Can Win Title WrestleMania: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) में वापस आकर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब एक पूर्व वर्कर का मानना है कि वह WrestleMania 41 में इतिहास रच सकते हैं। उन्होंने अपनी बात को रखते हुए बहुत बड़ा दावा किया है, जिसके चलते रेसलिंग की दुनिया में बदलाव हो सकता है।

जॉन सीना इस समय 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके तथा रिक फ्लेयर के बीच में इसको लेकर एक टाई है। पूर्व WWE कमेंटेटर जॉनाथन कोचमैन ने हाल में क्रिस वैन व्लीट के INSIGHT शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यहां उनका कहना था कि जॉन सीना WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं सोचता हूं कि जॉन सीना WrestleMania में चैंपियनशिप जीत जाएं। मुझे लगता है, और यह कहना थोड़ा विवादित होगा, लेकिन रिक फ्लेयर ने जिस तरह से पिछले कुछ सालों में काम किया है, लोग उन्हें प्यार करते हैं। मुझे उनसे लगाव है। वह कई बार कहते थे कि मैं रिटायर होने वाला हूं और अब वह 80 साल के हैं लेकिन तब भी वह वहां हैं और अब भी कई सारी वाइल्ड चीजें कर रहे हैं। मैं नहीं जानता कि आखिरकार दिन के अंत में यह करना बहुत छोटा होगा, लेकिन अगर वह करते हैं, तो WWE में जो ताकत है, वह रिक को वह नाम बनाना चाहेंगी जो कि पहाड़ के शिखर पर हो।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज जॉन सीना के आखिरी विरोधी को लेकर जोनाथन कोचमैन ने किया दावा

जॉनाथन कोचमैन ने इसी बातचीत में बताया कि वह उम्मीद करते हैं कि रैंडी ऑर्टन ही जॉन सीना के आखिरी विरोधी होंगे। रैंडी ने कुछ समय पहले इस मैच की संभावना पर बात की थी और बताया था कि वह इस मैच के लिए उम्मीद कर सकते हैं। कोचमैन ने उससे पहले क्रिस वैन व्लीट के पॉडकास्ट Insight पर कहा,

"मुझे लगता है कि वह रैंडी ऑर्टन होंगे। मैं मानता हूं क्योंकि अगर आप देखेंगे तो वह लगभग एक ही नंबर की वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम किए हुए हैं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications