जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीतकर तोड़ा था सबसे बड़े दिग्गज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

WWE
WWE

जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। उन्होंने काफी कम समय में जबरदस्त सफलता हासिल कर ली थी। इस सुपरस्टार ने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। साथ ही ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं। जॉन सीना ने अपने WWE करियर में 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई हैं। ऐसा करने वाले WWE में सिर्फ दो ही सुपरस्टार्स रहे हैं और जॉन सीना के अलावा रिक फ्लेयर ने 16 वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं।

ये भी पढ़ें:- 4 साल पहले भारतीय सुपरस्टार ने रचा था बड़ा इतिहास, सभी को चौंकाते हुए पहली बार जीती थी WWE चैंपियनशिप

जॉन सीना के लिए 15 बार चैंपियन बनना उतना मुश्किल नहीं रहा लेकिन 16वीं बार टाइटल पर कब्जा करने के लिए उन्हें काफी ज्यादा समय तक का इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, जॉन सीना ने 2014 में अंतिम बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी और इसके बाद उनके लिए वर्ल्ड टाइटल के करीब आना मुश्किल हो गया। इसके बाद वो 3 सालों बाद चैंपियन बने।

जॉन सीना ने 16वीं बार WWE चैंपियनशिप जीतकर बनाया था इतिहास

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच Royal Rumble 2017 में WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इसके पहले दोनों के बीच मुकाबले हो चुके थे और इस दौरान एजे स्टाइल्स का पलड़ा भारी रहा। सभी को लग रहा था कि एजे स्टाइल्स को इस मुकाबले में भी जीत मिल जाएगी और वो अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे।

इसके बावजूद दोनों के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला। उनका ये चैंपियनशिप मुकाबला पहले के दो मुकाबलों से काफी ज्यादा बेहतर रहा था। एजे स्टाइल्स और जॉन सीना का WWE चैंपियनशिप 4 मिनट तक चला था। इस दौरान जॉन सीना ने अंत में जाकर बड़ी जीत दर्ज की और उन्होंने यहां से रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की पत्नी सेबल के बारे में 5 बड़ी बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी

वो अब रिक फ्लेयर की तरह 16 बार WWE चैंपियन बन गए थे। जॉन सीना के लिए ये जीत यादगार और ऐतिहासिक रही थी। सीना पर न सिर्फ 16वीं बार चैंपियनशिप जीतने का मौका था बल्कि उन्हें एजे स्टाइल्स से अपना बदला लेने का मौका भी मिल गया था। खैर, दो हफ्ते बाद Elimination Chamber में जॉन सीना अपनी चैंपियनशिप हार गए थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links