16 बार WWE चैंपियनशिप जीतने का गर्व, 6 फुट 1 इंच की लंबाई और फैंस के फेवरेट। जी हां, ये खूबियां जॉन सीना में है और यहीं कारण है कि उन्हें WWE में आज भी फेस माना जाता है। रेसलमेनिया का वक्त करीब आ गया है और जॉन सीना इस बार हिस्सा होंगे इसकी कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें-5 कारण क्यों जॉन सीना WrestleMania 36 में द फीन्ड के खिलाफ अपना आखिरी WWE मैच लड़ सकते हैं
सीना रेसलिंग की दुनिया का वो नाम है जो मिट्टी को भी सोना बना दे। माना जा रहा है कि कंपनी का सबसे बड़ा चेहरा इस बार ग्रैंड स्टेज पर नहीं होगा। पिछले 14 सालों से रेसलमेनिया में जॉन सीना को देखने की फैंस को आदत हो गई है।
जॉन सीना रेसलमेनिया के लिए कितने अहम ये बात जगजाहिर है। जॉन सीना हमेशा से रेसलमेनिया अपनी एंट्री के लिए याद किए जाते हैं, चाहें वो रेसलमेनिया 22 , 23 या फिर 25।
आइए नजर डालते हैं जॉन सीना के रेसलमेनिया के सफर पर:
1- रेसलमेनिया 20: बिग शो को हराकर जॉन सीना यूएस चैंपियन बने।
2- रेसलमेनिया 21: जेबीएल को हराकर जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
3- रेसलमेनिया 22 : जॉन सीना ने ट्रिपल एच को सबमिशन के जरिए हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।
4- रेसलमेनिया 23: शॉन माइकल्स को हराकर जॉन सीना ने WWE चैंपियन को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
5- रेसलमेनिया 24: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना और ट्रिपल एच को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
6- रेसलमेनिया 25 : जॉन सीना ने ऐज और बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
7- रेसलमेनिया 26 : जॉन सीना ने बतिस्ता को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
8- रेसलमेनिया 27 : द मिज ने जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।
9- रेसलमेनिया 28: द रॉक ने जॉन सीना को वंस इन ए लाइफटाइम मैच में मात दी।
10- रेसलमेनिया 29 : द रॉक को हराकर जॉन सीना ने चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
11- रेसलमेनिया 30 : जॉन सीना ने ब्रे वायट को सिंगल्स मैच में हराया।
12- रेसलमेनिया 31: जॉन सीना ने रूसेव को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
13- रेसलमेनिया 33: जॉन सीना और निकी बैला ने द मिज और मरीस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हराया।
14-रेसलमेनिया 34: सीना बार बार अंडरटेकर को चुनौती दे रहे थे लेकिन अंतिम पलों में टेकर ने दस्तक दी और कुछ मिनट में 16 बार के चैंपियन सीना को ढेर किया।
15- रेसलमेनिया 35: जॉन सीना डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स वाले पुराने गिरदार में आए थे और उन्होंने इलायस को मारा था।
अब हिंदी में WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं