जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। जॉन सीना ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है। सीना लगभग 15 सालों तक WWE में फुल-टाइम कर चुके हैं। पिछले कुछ सालों से वो फिल्मों में काम करने पर ध्यान दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्होंने WWE को अपना पर्याप्त समय दिया हुआ है। सीना के WWE करियर ने 2005 के बाद बड़ी छलांग लड़ाई थी। इसके पहले वो एक साधारण सुपरस्टार थे। जॉन सीना की WWE में पहली जीतजॉन सीना के WWE में डेब्यू के बारे में तो ज्यादातर फैंस को जरूर पता ही होगा। इसके बावजूद उनकी WWE में पहली जीत को लेकर ज्यादा लोगों के पास जानकारी नहीं होगी। जॉन सीना ने अपना डेब्यू 25 जून 2002 को SmackDown के एपिसोड में किया था। उन्होंने कर्ट एंगल के ओपन चैलेंज का जवाब दिया था। The Undertaker was @JohnCena’s first-ever tag team partner in @WWE. The two of them defeated Chris Jericho and Kurt Angle on SmackDown in 2002. It was John Cena’s first ever win in a WWE TV match.— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 9, 2018ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने WWE चैंपियनशिप जीतकर तोड़ा था सबसे बड़े दिग्गज का ऐतिहासिक रिकॉर्ड इस मैच में कर्ट एंगल को जीत मिल गई थी और सीना की अपने डेब्यू पर बड़ी हार हुई थी। मैच के बाद बैकस्टेज सीना को बिली किडमैन, फारुक, रिकिशी और द अंडरटेकर ने जबरदस्त डेब्यू पर बधाई दी थी। इसके बावजूद अगले ही एपिसोड में सीना का सामना अन्य दिग्गज क्रिस जैरिको से देखने को मिला था। इस मैच में जैरिको को जीत मिली थी क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव था। देखा जाए तो जॉन सीना को WWE में अपनी पहली जीत के लिए काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ा था। SmackDown के 9 जुलाई 2002 के एपिसोड में जॉन सीना ने द अंडरटेकर के साथ टीम बनाई थी। इस दौरान उनका सामना क्रिस जैरिको और कर्ट एंगल से हुआ था। इस मैच के पहले एंगल और जैरिको ने पहले ही सीना को हराया हुआ था। ऐसे में अब सीना के पास अपना बदला लेने का मौका था। उन्होंने इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिग्गज के साथ मिलकर इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की। John Cena's first pinball victory in WWE was against Chris Jericho in a Tag team match also involving Undertaker & Kurt Angel. That's a good first victory if I say so. #SmackDown 2002— Robert (Not A Jr.) Downing (@xrobiie) October 9, 2019 ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिप ये WWE में उनकी पहली जीत थी। इसके बाद 16 जुलाई 2002 को उन्होंने जैरिको को DQ से पराजित करते हुए अपनी पहली सिंगल्स जीत हासिल की थी। द अंडरटेकर जैसे दिग्गज के साथ मिलकर टैग टीम में काम करना और जीत दर्ज करना बड़ी बात है। ऊपर से ये उनके करियर की पहली जीत थी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।