John Cena: SAG-AFTRA स्ट्राइक का जल्द ही अंत होने की खबरों के बीच WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के फ्यूचर को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। सीना की कुछ महीने पहले WWE टीवी पर वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद उन्होंने स्मैकडाउन (SmackDown) में परफॉर्म करना शुरू किया और वो कई प्रीमियम लाइव इवेंट्स का भी हिस्सा बने।16 बार के वर्ल्ड चैंपियन Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मुकाबले में सोलो सिकोआ ने जॉन सीना को करारी हार दी थी। इस बड़ी हार के बाद सीना ने रिटायर होने के संकेत दिए थे लेकिन उम्मीद है कि यह उनका WWE में आखिरी मैच नहीं हो। हालिया रिपोर्ट्स की माने तो SAG-AFTRA स्ट्राइक का अंत होने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postइस स्ट्राइक की वजह से ही जॉन सीना और द रॉक को WWE रिंग में वापसी करने का मौका मिल पाया था। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया कि राइटर्स की स्ट्राइक के बीच सीना को यूनियन से WWE में वापसी करने के लिए इजाजत मिल गई थी। स्ट्राइक खत्म होने के बाद जॉन इंश्योरेंस की वजह से चाहकर भी रेसलिंग नहीं कर पाएंगे और यही कारण है कि उन्हें WWE से दूरी बनानी होगी।John Cena हाल ही में कुछ मौके पर WWE से रिटायर होने के संकेत दे चुके हैंजॉन सीना को WWE में साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसके बावजूद फैंस सीना को रेसलिंग जारी रखते हुए देखना चाहते हैं। बता दें, जॉन अपने WWE करियर के दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहने के अलावा 5 मौके पर यूएस चैंपियनशिप और 4 मौके पर टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। WWE दिग्गज ने मौजूदा समय में हॉलीवुड में करियर बना लिया है और ऐसा लग रहा है कि उन्हें रेसलर के रूप में रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। View this post on Instagram Instagram Postउन्होंने हाल ही में रेसलिंग से रिटायरमेंट लेने के कुछ संकेत दिए। जॉन सीना ने सबसे पहले डेविड बेकहम के PSG के साथ रिटायरमेंट मैच की तस्वीर पोस्ट करके संन्यास लेने के संकेत दिए थे। इसके बाद उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट करके रिटायरमेंट टीज़ की है।