WWE में The Rock और John Cena के नज़र आने के बाद आया बड़ा अपडेट, फैंस के लिए बुरी खबर?

john cena the rock hollywood strike
WWE दिग्गज सुपरस्टार्स जॉन सीना और द रॉक के लिए अच्छी खबर

John Cena: WWE में जॉन सीना (John Cena) अभी तक नियमित रूप से टीवी पर नज़र आ रहे थे, वहीं हाल ही में द रॉक (The Rock) ने भी रिटर्न करते हुए दिखाया था कि दोनों हॉलीवुड सुपरस्टार्स के पास अभी काफी समय खाली है। ऐसा कहा जा रहा था कि SAG-AFTRA हड़ताल के कारण उन्होंने अपीयरेंस दिया था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है।

अब ऐसा लगता है जैसे हॉलीवुड के इतिहास में चली सबसे लंबी हड़ताल (118 दिन) खत्म होने जा रही है क्योंकि स्टूडियोज़ के साथ एक नई डील तय होने की खबर सामने आ रही है। SAG-AFTRA ने हालांकि अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कुछ ही हफ्तों में हॉलीवुड दोबारा पटरी पर लौट सकता है।

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये हड़ताल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगी, लेकिन ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये नई डील एक अच्छे भविष्य की शुरुआत होने वाली है। John Cena और द रॉक बहुत बड़े हॉलीवुड सुपरस्टार्स हैं और इस हड़ताल के कारण ही WWE में अपीयरेंस दे पाए थे। वहीं ये फैंस के लिए एक बुरी खबर भी साबित हो सकती है क्योंकि जॉन और रॉक अब WWE में अपीयरेंस नहीं दे पाएंगे।

WWE दिग्गज John Cena की एक हालिया फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी

आपको याद दिला दें कि SAG-AFTRA स्ट्राइक शुरू होने के बाद अगस्त महीने में Vacation Friends 2 नाम की फिल्म को पर्दे पर उतारा गया था। इस फिल्म में John Cena समेत कई नामी अभिनेताओं ने काम किया, लेकिन जब आंकड़े सामने आए तो पता चला कि फिल्म पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है

Rotten Tomatoes पर Vacation Friends 2 को केवल 24 प्रतिशत स्कोर मिला था, जिससे ये 2023 की सबसे खराब रेटिंग बटोरने वाली फिल्म बन गई थी। वहीं केवल 45 प्रतिशत फैंस ने जॉन की फिल्म को पसंद किया था। इससे भी ज्यादा खराब बात ये रही कि इस मूवी का ऑडियन्स रिएक्शन भी निराशाजनक रहा है।

जॉन सीना की हालांकि इस साल अब कोई फिल्म रिलीज नहीं होनी है, लेकिन द रॉक की Red One के नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि हड़ताल खत्म होने के बाद द पीपल्स चैंपियन की फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications