WWE दिग्गज John Cena को लगा बहुत बड़ा झटका, हाल में रिलीज हुई फिल्म के कारण दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

john cena movie bad response
जॉन सीना की फिल्म को मिल रही बहुत खराब प्रतिक्रियाएं

John Cena: जॉन सीना (John Cena) इस समय WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड और Superstar Spectacle में वापसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मगर इस बीच उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Vacation Friends 2 गलत कारणों से चर्चाओं में घिरी हुई है। इस फिल्म के कारण जॉन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

Ad

Rotten Tomatoes पर Vacation Friends 2 का अभी तक स्कोर 24% है, जिसने इसे साल 2011 के बाद सबसे खराब रेटिंग्स मिलने वाली फिल्म बना दिया है। वहीं ऑडियन्स ने भी WWE दिग्गज John Cena की फिल्म को केवल 45% तक पसंद किया है। इस बीच जॉन की सबसे खराब फिल्म की बात की जाए, तो वो 2011 में आई The Reunion रही, जिसका स्कोर केवल 8% रहा और ऑडियन्स रिएक्शन के मामले में उसका स्कोर 32% रहा था।

youtube-cover
Ad

जॉन अभी कई अन्य मूवी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इसी साल उनकी Freelance नामक फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा वो Argylle और Coyote vs Acme समेत कई अन्य फिल्मों में भी काम करते हुए नज़र आएंगे।

WWE Superstar Spectacle 2023 में टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे John Cena

WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि John Cena, Payback 2023 से पूर्व आखिरी SmackDown में अपीयरेंस देंगे। इसके अलावा ये भी घोषणा की गई कि द चैम्प भारत में होने वाले इवेंट, Superstar Spectacle 2023 में मैच लड़ने वाले हैं।

Ad

कंपनी ने हाल ही में इस बात की भी पुष्टि की है कि जॉन सीना, Superstar Spectacle 2023 में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर द इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का सामना करेंगे। वहीं एक खुशी की बात ये भी है कि जॉन कई महीनों बाद SmackDown ब्रांड में अपीयरेंस दे रहे होंगे।

ब्लू ब्रांड में उन्हें आखिरी बार तब देखा गया, था जब उन्होंने केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस और सैमी ज़ेन की टीम को मात दी थी। वहीं उनका आखिरी मैच WrestleMania 39 में आया, जहां द चैम्प को तत्कालीन यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में करारी हार झेलनी पड़ी थी। खैर, अब वो भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार प्रतीत हो रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications