पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जॉन मॉरिसन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में वापसी की। शो में वो मौजूद थे। मिज के ड्रेसिंग रूम से वो बाहर निकले थे। यहां से ये सोचा जा रहा था कि वो मिज के साथ टैग टीम के तौर पर काम करेंगे। इन दोनों के गेमप्लान के बारे में फैंस तभी से लगातार बातें कर रहे हैं। डब्लू डब्लू ई(WWE) यूनिवर्स को इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड में इस बात का जवाब मिल जाएगा क्योंकि इस बार मिज टीवी का हिस्सा जॉन मॉरिसन होंगे। यह भी पढ़े: 5 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर को विंस मैकमैहन Royal Rumble मैच नहीं जीतने देंगेThe @WWEUniverse has been waiting all week for answers!The questions will be asked tomorrow night on #SmackDown when @mikethemiz welcomes @TheRealMorrison to #MizTV!https://t.co/NFq53w2J8o pic.twitter.com/4zKYKtAI4A— WWE (@WWE) January 9, 2020पिछले कुछ महीनों से फीन्ड, डेनियल ब्रायन और मिज की स्टोरीलाइन चल रही है। खासतौर पर मिज हमेशा डेनियल ब्रायन के साथ उलझे रहते हैं। मिज एक टाइटल शॉट फीन्ड के खिलाफ और चाहते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता हैं। क्योंकि रॉयल रंबल में फीन्ड का मुकाबला अब डेनियल ब्रायन के साथ होगा। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में कोफी के साथ मिज की फाइट हुई थी। यहां पर ऐसा लगा कि मिज अब हील के तौर पर नजर आएंगे। इसके बाद बैकस्टेज में मिज के कमरे से जॉन मॉरिसन बाहर निकले। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टैग टीम के तौर पर काम करेंंगे। ये दोनों मिलकर न्यू डे को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं.