8 साल बाद पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जॉन मॉरिसन ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउऩ में वापसी की थी। इसके बाद इस हफ्ते मिज टीवी में आकर उन्होंने मिज के साथ रीयूनियन किया। मिज और जॉन ने इस दौरान कई पुरानी बातें शेयर की। मिज ने शानदार अंदाज में जॉन का स्वागत भी किया।मिज टीवी के दौरान स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने दखलअंदाजी दी। इसके बाद कोफी और मिज का मैच भी हुआ। मैच के अंत में जॉन ने बिग ई पर हमला किया, जिसका फायदा मिज ने उठाया और कोफी के ऊपर शानदार जीत हासिल की। WWE ने इसके बाद इस बात का एलान किया कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन में जॉन मॉरिसन का सामना बिग ई के साथ होगा।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE- 10 जनवरी, 2020For the first time in 8 years @TheRealMorrison competes in a @WWE ring and he faces @WWEBigE, NEXT WEEK on WWE Friday Night #SmackDown! pic.twitter.com/7XWOHIXG8N— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 11, 20208 साल बाद वापसी के बाद जॉन पहली बार रिंग में एक्शन में अगले हफ्ते नजर आएंगे। उनके साथ मिज भी कॉर्नर पर इस दौरान रहेंगे। फैंस अब उनका मैच देखऩे के लिए काफी उत्साहित हैं।