WWE में धमाकेदार वापसी करने के बाद पूर्व चैंपियन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई, फैंस को दिया दिल छू लेने वाला संदेश

johnny gargano
फेमस सुपरस्टार ने वापसी के बाद पहली प्रतिक्रिया दी

WWE Raw के हालिया एपिसोड में मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) को टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था, जिसमें वो सफल भी रहे। इस मैच के समाप्त होने के बाद पूर्व NXT चैंपियन जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने जबरदस्त वापसी की थी। अब अपनी वापसी के बाद गार्गानो ने फैंस के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया है।

गार्गानो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस द्वारा मिले सपोर्ट का आभार व्यक्त किया। उन्होंने ये भी कहा कि अब उनके छाने का समय आ गया है और वो इस मौके का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने लिखा:

"मैं सच कहूंगा कि मैंने पिछले 6 महीनों में लोगों द्वारा DIY के दोबारा साथ आने की मांग को प्रबल होते देखा है। कभी लोगों को हमारे ड्रीम मुकाबले पसंद आए, लेकिन वो अब हमें साथ देखना चाहते हैं। मैं जानता हूं कि आप सब बहुत उत्साहित हैं। हमरे ऊपर विश्वास दिखाने के लिए सबका धन्यवाद और अब आखिरकार हमारे छाने का समय आ गया है।"

खैर Raw के मेन इवेंट में जॉनी गार्गानो ने वापसी करते हुए DIY के रियूनियन के पुख्ता संकेत दिए हैं। इस बीच ये भी देखना दिलचस्प होगा कि वो दोनों मिलकर द इम्पीरियम को टारगेट करेंगे या उन्हें किसी अन्य स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा। फैंस को गार्गानो और चैम्पा से उम्मीद होगी कि वो NXT में प्राप्त की गई सफलता को मेन रोस्टर पर भी दोहराएं।

WWE के टैग टीम रोस्टर में नई जान फूंक सकता है DIY का रियूनियन

WWE में इस समय कई दिग्गज रेसलर्स से सुसज्जित और लोकप्रिय टैग टीम काम कर रही हैं। द जजमेंट डे, द न्यू डे, अल्फा अकादमी, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस की टीम ने कंपनी के टैग टीम रोस्टर को दिलचस्प बनाया हुआ है।

दुर्भाग्यवश कई स्टार टीमों के मेंबर्स इस समय चोटिल हैं, इसलिए उन्हें मजबूरन सिंगल्स स्टोरीलाइंस में काम करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में 2 पूर्व WWE NXT चैंपियंस, जॉनी गार्गानो और टॉमैसो के साथ आने से DIY का रियूनियन टैग टीम रोस्टर में जान फूंकने के अलावा क्रिएटिव टीम को नई स्टोरीलाइंस शुरू करने का मौका दे सकता है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Be the first one to comment