AEW चैंपियन को मिला धोखा, Jon Moxley ने किया जानलेवा हमला; अधमरी हालत में भेजा गया अस्पताल

Ujjaval
WWE दिग्गज को मिला AEW All Out में धोखा (Photo: SK Wrestling X Account)
WWE दिग्गज को मिला AEW All Out में धोखा (Photo: SK Wrestling X Account)

Jon Moxley & BCC Betrays Bryan Danielson: AEW ऑल आउट (All Out 2024) में फैंस को एक बहुत बड़ा धोखा देखने को मिला। जॉन मोक्सली (Jon Moxley) ने All In के बाद वापसी की थी और वो काफी अलग रूप में नज़र आ रहे थे। अब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ब्रायन डेनियलसन को धोखा दे दिया और उनपर जानलेवा हमला किया। इसी कारण अधमरी हालत में WWE दिग्गज को अस्पताल ले जाया गया।

Ad

All Out 2024 में ब्रायन डेनियलसन और जैक पैरी का मैच हुआ। AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच काफी अच्छा रहा। यंग बक्स ने बीच में दखल देने की कोशिश की लेकिन ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के साथियों क्लॉडियो कास्टगनोली और व्हीलर यूटा ने ब्रायन को हमले से बचाने में मदद की। मैच जारी रहा और अंत में ब्रायन ने अपना फिनिशर देकर पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की।

मैच के बाद अचानक किलस्विच ने आकर डेनियलसन पर हमला किया। ऐसा लगा कि AEW वर्ल्ड टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर क्रिश्चियन केज अपने मौके को कैश-इन करेंगे लेकिन जॉन मोक्सली और ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब ने उन्हें रोका। इसके बाद डेनियलसन के साथ मोक्सली और अन्य स्टार्स ने सेलिब्रेट किया। अचानक बड़ा हील टर्न हुआ।

क्लॉडियो कास्टगनोली ने डेनियलसन पर अपरकट मूव लगा दिया और इसके बाद जॉन मोक्सली ने पॉलिथीन से ब्रायन को चोक कर दिया। यह देखकर हर कोई हैरान रह गया। ब्रायन इसके बाद हिल भी नहीं रहे थे और इस धोखे को देखकर व्हीलर यूटा चौंक गए। उन्हें शायद इस बारे में पता नहीं था। पैक ने उन्हें रोके रखा और बाद में जब ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के सदस्य चले गए, तो व्हीलर और मेडिकल टीम ने डेनियलसन को चेक किया।

Ad

AEW All Out 2024 में ब्रायन डेनियलसन को स्ट्रेचर पर बैकस्टेज ले जाया गया

इतने ब्रूटल हमले के बाद ब्रायन डेनियलसन को मेडिकल टीम ने चेक करने के बाद स्ट्रेचर पर ले जाने का फैसला किया। इसी बीच व्हीलर यूटा भी मौजूद थे और वो साफ तौर पर अपने दोस्तों से वर्ल्ड चैंपियन को मिले धोखे की उम्मीद नहीं कर रहे थे। ब्रायन को अस्पताल ले जाया गया था और देखना होगा कि कब तक उनकी वापसी होती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications