AEW में Jon Moxley बने डबल चैंपियन, फेमस स्टार की चोट के कारण मिला खास मौका, जानें पूरा मामला

Ujjaval
AEW चैंपियन जॉन मोक्सली और मरीना शफीर रिंग में (Photo: Marina Shafir Instagram)
AEW चैंपियन जॉन मोक्सली और मरीना शफीर रिंग में (Photo: Marina Shafir Instagram)

Jon Moxley Becomes Double Champion: AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के नाम से फैंस जरूर परिचित होंगे। वो WWE में डीन एम्ब्रोज़ (Dean Ambrose) नाम से काम करते थे और अभी ऑल एलीट रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार बने हुए हैं। जॉन काफी समय से वर्ल्ड टाइटल होल्ड कर रहे हैं और अब एक अनोखे अंदाज में वो डबल चैंपियन बन चुके हैं। जॉन अपने साथी की चोट के चलते चैंपियन बने हैं।

Ad

कमेंटेटर टोनी शैवोनी ने AEW Collision के एपिसोड में बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि Dynamite में मैच के दौरान पैक चोटिल हो गए। बता दें कि पैक, व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली AEW ट्रियोज़ चैंपियन हैं। हालांकि, अब पैक के चोटिल होने के बाद जॉन मोक्सली ने उनकी जगह ले ली है। उन्हें खास मौका मिल रहा है। वो अब इंटरिम AEW ट्रियोज़ चैंपियन के रूप में काम करेंगे। इसी के साथ जॉन डबल चैंपियन बन चुके हैं।

Ad

AEW Dynamite का अगला एपिसोड खास होने वाला है। Spring BreakThru के इस स्पेशल एडिशन में AEW ट्रियोज़ टाइटल मैच देखने को मिलने वाला है। जॉन मोक्सली, व्हीलर यूटा और क्लॉडियो कास्टगनोली अपने टाइटल को समोआ जो, हुक और कात्सुयोरी शिबाटा के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। डेथ राइडर्स काफी समय से चैंपियन बने हुए हैं और समोआ जो के फैक्शन ने पिछले कुछ समय में प्रभावित किया है। इसी वजह देखना होगा कि टाइटल मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

AEW में कौन-कौन सी चैंपियनशिप जॉन मोक्सली जीत चुके हैं?

जॉन मोक्सली ने 2019 में AEW में कदम रखा था और इसके बाद से ही वो कंपनी के मुख्य आकर्षण बने हैं। अपने 6 साल के रन में जॉन ने चार बार AEW वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया है और मौजूदा समय में उनका चौथा रन चल रहा है। इसके अलावा मोक्सली ने AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप पर एक बार कब्जा किया हुआ है। जॉन अभी AEW ट्रियोज़ टाइटल भी होल्ड कर रहे हैं। जॉन को AEW में अपना रन पसंद आया है और इसी वजह से उनका इस कंपनी को अभी छोड़कर जाना बेहद मुश्किल है। जॉन को फैंस दोबारा WWE में देखना चाहते हैं लेकिन यह चीज मौजूदा समय में संभव महसूस नहीं हो रही है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications