Jon Moxley: AEW का अगला इवेंट रेवोल्यूशन (AEW Revolution 2023) अब कुछ ही हफ्ते दूर है। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 5 मार्च (भारत में 6 मार्च) 2023 को होगा। अब इस हफ्ते इवेंट के लिए जॉन मोक्सली (Jon Moxley) के धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, जॉन मोक्सली AEW Revolution में हैंगमैन एडम पेज (Hangman Adam Page) का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई महीनों से दुश्मनी जारी है।अक्टूबर 2022 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। हालांकि, इस मैच के दौरान हैंगमैन पेज को कंकशन होने की वजह से मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके कई महीने बाद इंजरी से वापसी करके हैंगमैन पेज ने AEW Dynamite के एक एपिसोड के दौरान जॉन मोक्सली को हराया था।Wrestling Observer@WONF4WHangman Page vs. Jon Moxley Texas Death Match set for AEW Revolution dlvr.it/SjV3dm4911Hangman Page vs. Jon Moxley Texas Death Match set for AEW Revolution dlvr.it/SjV3dm https://t.co/zFnhOo9NsEबता दें, इस हफ्ते AEW Dynamite में किप सेबियन को हराने के बाद हैंगमैन पेज का सामना जॉन मोक्सली से हुआ। इसके बाद जॉन मोक्सली ने हैंगमैन पेज को AEW Revolution में मैच की चुनौती दे दी और वो Texas Deathmatch चाहते थे। अब इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।AEW Revolution 2023 में जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज के अलावा और कौन-कौन से मैच देखने को मिलेंगे?Denise 'Hollywood' Salcedo@_denisesalcedoMatches set for AEW REVOLUTION SO FAR! #AEWDynamite1508101Matches set for AEW REVOLUTION SO FAR! #AEWDynamite https://t.co/ZvCWOldlNIबता दें, AEW Revolution के लिए अभी तक जॉन मोक्सली vs हैंगमैन पेज के अलावा 3 और मैचों का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, MJF इस इवेंट में ब्रायन डेनियलसन के खिलाफ आयरन मैन मैच में अपना AEW वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। वहीं, समोआ जो को इस इवेंट में वार्डलो के खिलाफ मैच में अपनी TNT चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।इसके अलावा Revolution 2023 में मौजूदा AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस द गंस के सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी। बता दें, द गंस को इस इवेंट में फोर वे टैग टीम मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है। देखा जाए तो AEW Revolution का मैच कार्ड शानदार लग रहा है। इस वजह से एक बेहतरीन शो देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।