इस हफ्ते डायनामाइट के एपिसोड के बाद ऑल एलीट रेसलिंग(AEW) ने कंफर्म किया है कि जॉन मोक्सली अगले हफ्ते शो में पूर्व WWE क्रूजरवेट चैंपियन नेविल (पैक) का सामना करेंगे। View this post on Instagram This team wasn't exactly on 'Friendly' terms to begin with. Now Moxley & PAC will go face to face in #AEWPittsburgh!⁠ Watch #AEWDynamite on @TNTDrama 8/7c A post shared by All Elite Wrestling (@allelitewrestling) on Oct 18, 2019 at 6:05pm PDTआपको बता दें, डायनामाइट के प्रीमियर एपिसोड के मेन इवेंट में मोक्सली ने वापसी करते हुए कैनी ओमेगा पर हमला किया था। इसके अगले हफ्ते AEW के वीकली टीवी शो में मोक्सली ने अपना पहला मैच लड़ते हुए शॉन स्पीयर्स को हराया।यह भी पढ़े: फेमस सुपरस्टार ने हल्क होगन का उड़ाया मजाक, कुछ घंटों पहले हुआ था टीम में शामिल हालांकि, इस मैच के बाद मोक्सली का सामना उनके दुश्मन ओमेगा से होने वाला था और दोनों लड़ने ही वाले थे कि तभी कमेंट्री पैनल पर बैठे पैक ने ओमेगा पर हमला कर दिया। आपको बता दें कि ऑल आउट पीपीवी में भी पैक ने कैनी ओमेगा को हराया था।इस हफ्ते डायनामाइट के मेन इवेंट में मोक्सली और पैक की जोड़ी ने एडम पेज और कैनी ओमेगा का सामना किया। हालांकि, मैच के दौरान पैक ने मोक्सली को खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करने से रोका, जिस कारण मोक्सली अपने ही पार्टनर को अंडरहूक डीडीटी देकर वहां से चले गए। इस चीज का फायदा उठाते हुए एडम और ओमेगा की टीम ने बड़ी ही आसानी से यह मैच जीत लिया।जॉन मोक्सली द्वारा इस हफ्ते मैच के दौरान पैक को धोखा देने के बाद AEW के अधिकारियों ने अगले हफ्ते पिट्सबर्ग में होने वाले डायनामाइट एपिसोड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच पर मुहर लगा दी।मोक्सली और पैक के मैच के अलावा अगले हफ्ते के शो में AEW टैग टीम टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल मैच भी होने जा रहा है। इसके अलावा ब्रिट ब्रेकर और द यंग बक्स भी अगले हफ्ते एक्शन में नजर आएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं