डीन एम्ब्रोज़ ने अप्रैल में WWE का साथ छोड़ दिया था जबकि AEW के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में वो दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा को मारा था। अब डीन एम्ब्रोड ने NJPW के बेस्ट ऑफ सुपर जूनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और IWGP यूएस चैंपियनशिप के लिए जूस रॉबिनसन से मैच लड़ा।
इस मैच को डीन एम्ब्रोज ने जीता जबकि अपना नया फिनिशिंग मूव भी दिखाया, जिसका नाम डेथ राइडर है। WWE छोड़ने के लगभग 1 महीने के बाद डीन ने खिताब जीता है। आपको बता दें कि अब डीन एम्ब्रोज जॉन मोक्सली के नाम से लड़ रहे हैं।
(ये देखकर अच्छा लगा कि IWGP यूएस चैंपियन जॉन मोक्सली ने जीती। WWE से जाने के बाद उन्होंने बाहर तुरंत अपन रंग दिखाया। आशा करता हूं कि WWE के बाहर उनका करियर अच्छा रहे। )
(जॉन मोक्सली को इस जीत के लिए बधाई, एक शानदार मेन इवेंट )
(काफी खतरनाक था, जॉन मोक्सली को चैंपियन बनने पर बधाई)
(जॉन मोक्सली को IWGP के नए यूएस चैंपियन बनने की बधाई)
(जॉन मोक्सली ने जूस रॉबिनसन को हराया और यूएस टाइटल जीता। क्या जबरदस्त मैच था। )
(जॉन मोक्सली अब नए IWGP यूएस चैंपियन बन गए हैं)
(जॉन मोक्सली को इस जीत की बधाई)
(नए यूएस चैंपियन, जॉन मोक्सली, उनको देखकर अच्छा लगा)
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं