JD McDonagh Makes In-Ring Return: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। कई चीजें फैंस को देखने को मिलीं। जजमेंट डे के सदस्य जेडी मैकडॉना (JD McDonagh) ने करीब तीन महीने बाद इन-रिंग एक्शन में वापसी की। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 27 जनवरी, 2025 को Raw के शो में मैच के दौरान मैकडॉना का सिर अनाउंस टेबल पर बुरी तरह टकरा गया। इसके बाद इंजरी के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। खबर सामने आई थी कि WrestleMania 41 के बाद वो वापसी करेंगे।
WrestleMania 41 के बाद पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। मिस्टीरियो की कार्लिटो और फिन बैलर ने भी मदद की। अंत में पेंटा टॉप रोप से अपना मूव डॉमिनिक को लगाने वाले थे लेकिन जेडी मैकडॉना ने वापसी करते हुए उन्हें गिरा दिया। उनकी वजह से ही मिस्टीरियो अपना टाइटल रिटेन करने में सक्षम रहे।
Raw में जेडी मैकडॉना ने फिन बैलर के साथ मिलकर वॉर रेडर्स के साथ मैच लड़ा। जेडी और आइवार ने मुकाबले की शुरुआत की। मुकाबला बहुत ही शानदार रहा। चारों स्टार्स ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के अंत में पेंटा ने आकर जेडी को टॉप रोप पर धक्का दे दिया। इस वजह से वॉर रेडर्स को जीत मिल गई। मैकडॉना और बैलर के हाथ निराशा लगी।
WWE में जजमेंट डे में पड़ी सकती है फूट
डॉमिनिक मिस्टीरियो और फिन बैलर के बीच पिछले कुछ महीनों से चीजें सही नहीं चल रही हैं। दोनों एक-दूसरे की बात को काटने में लगे रहते हैं। WrestleMania 41 में मिस्टीरियो ने बैलर को ही पिन करके टाइटल अपने नाम किया था। इस चीज को बैलर कभी भूलेंगे नहीं। आने वाले समय में बैलर बदला ले सकते हैं। हो सकता है कि वो मिस्टीरियो को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो मजा आएगा। मिस्टीरियो ने मेन रोस्टर में पहली बार सिंगल्स टाइटल जीता है। कंपनी ने इस बार उनके ऊपर भरोसा जताया है। ऐसा लगता है कि डॉमिनिक लंबे समय तक टाइटल अपने पास रखेंगे। जेडी मैकडॉना को भी अब पुश दिया जा सकता है।