रॉयल रंबल पीपीवी में द फीन्ड ब्रे वायट vs डेनियल ब्रायन के बीच होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में बड़ा बदलाव हुआ। दोनों सुपरस्टार्स के बीच होने वाला मुकाबला अब स्ट्रैप मैच होगा। डेनियल ब्रायन ने फीन्ड को इस मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे बाद में WWE ने ऑफिशियल कर दिया।It's official! @WWEDanielBryan will challenge 'The Fiend' @WWEBrayWyatt for the @WWE Universal Championship in a STRAP MATCH at the #RoyalRumble. pic.twitter.com/Sf7hGJxvq6— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 18, 2020स्मैकडाउन की शुरुआत में रेड मॉन्स्टर केन ने वापसी की और रॉयल रंबल मैच को लेकर बात करना शुरू किया। तभी स्क्रीन पर ब्रे वायट नजर आए और उन्होंने कहा कि केन को द फीन्ड कभी माफ नहीं कर पाएंगे। इसके तुरंत बाद फीन्ड ने रिंग के अंदर से एंट्री ली और वो केन के ऊपर हमला करते, उससे पहले ही डेनियल ब्रायन ने फीन्ड को रनिंग मूव दे दिया और उसके बाद उन्हें मारना शुरू कर दिया।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने 6 फुट 8 इंच के बड़े सुपरस्टार के खिलाफ होने वाले मैच के लिए चुनी अहम शर्तब्रायन के अटैक के बाद फीन्ड रिंग के अंदर जाकर वहां से भाग गए, लेकिन उनके बाल ब्रायन के हाथ में आ गए। इसके बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि फीन्ड हमेशा भाग जाते हैं, तो उनसे मुकाबला कैसे किया जा सकता है। इसके बाद उन्होंने फीन्ड को स्ट्रैप मैच के लिए चैलेंज किया।आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ब्रायन ने मिज और किंग कॉर्बिन को हराया और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने। फीन्ड लगातार ब्रायन के साथ माइंड गेम खेल रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते ब्रायन ने पलटवार किया और इसमें उन्हें केन का भी साथ मिला।कयास लगाए जा रहे हैं कि केन रॉयल रंबल मैच में नजर आ सकते हैं। हालांकि यह भी हो सकता है कि ब्रायन की मदद के लिए केन उनका साथ दे सकते हैं और ब्रायन यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत जाए।