"हारने के लिए कुछ नहीं है"- WWE SmackDown में The Bloodline के सदस्य के खिलाफ बड़ी हार मिलने के बाद फेमस Superstar की आई अहम प्रतिक्रिया

WWE सुपरस्टार ने भेजा एक करारा संदेश
WWE सुपरस्टार ने भेजा एक करारा संदेश

The Bloodline: WWE के स्मैकडाउन (SmackDown) शो की पिछले हफ्ते की शुरुआत काफी जबरदस्त रही क्योंकि शो का पहला सैगमेंट द ब्लडलाइन (The Bloodline) के नाम था। उसमें जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने पूरे रोस्टर और खासकर फास्टलेन (Fastlane) के अपने विरोधी जॉन सीना (John Cena) के बारे में बात की।

इससे पहले कि बात खत्म हो पाती कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) ने बीच में इन दोनों पर अटैक कर दिया। द ब्लडलाइन के दोनों मेंबर्स ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स को रिंग से दूर कर दिया था और वो एक स्ट्रेचर पर शो से बाहर किए गए थे। इस लड़ाई के बारे में बात करते हुए कार्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा,

"इस समय मेरे पास हारने के लिए कुछ भी नहीं है।"

आप नीचे कार्ल एंडरसन की पोस्ट देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार John Cena को Fastlane 2023 के लिए मिला एक टैग टीम पार्टनर

WWE Fastlane 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना SmackDown शो से पहले एक टैग टीम पार्टनर के लिए इंतजार कर रहे थे। ब्लू ब्रांड के शो में एलए नाइट के रूप में उन्हें वो पार्टनर मिल गया। ये वो पल था, जिसका इंतजार सभी कर रहे थे।

जॉन सीना की WWE SmackDown में एंट्री को लेकर रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल कुछ खासे उत्साहित नहीं दिखे। उन्होंने इसके बारे में Sportskeeda के शो Smack Talk में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस विषय में बात करते हुए कहा,

"ये रेसलर्स का लेट आना मेरी समझ से परे है। ये देर से आते हैं लेकिन जब भी आते हैं, तो कैमरे वहां मौजूद होते हैं, जैसे कि वो उनकी गाड़ी के आने का इंतजार कर रहे हो।"

एलए नाइट से पहले एजे स्टाइल्स ही जॉन सीना के पार्टनर होने वाले थे लेकिन कहानी के आधार पर चोटिल होने के कारण वो अभी रिंग से दूर हैं। ये देखना होगा कि एलए नाइट के साथ बनी ये नई जोड़ी क्या द ब्लडलाइन फैक्शन को हराने में कामयाब होती है, या नहीं। वैसे तो फैंस भी चाहेंगे कि ये दोनों ही जीतें लेकिन बड़े स्तर पर क्या होगा ये तो आने वाले समय में ही अच्छे से पता चलेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now