WWE SmackDown में फेमस Superstars हुए कार दुर्घटना का शिकार, पूर्व चैंपियन ने हमला करके मचाया बवाल

कार एक्सीडेंट के दौरान क्रॉस और स्कार्लेट
कार एक्सीडेंट के दौरान क्रॉस और स्कार्लेट

Karrion Kross: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही। पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस और स्कार्लेट पार्किंग एरिया में कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए। दरअसल, दो कार आपस में भिड़ गई थी, जिसमें एक कार को क्रॉस चला रहे थे। इस टक्कर के कारण कैरियन के सिर पर चोट लग गई। बाद में मेडिकल स्टाफ ने पहुंचकर क्रॉस और स्कार्लेट की मदद की थी।

इस टक्कर के बाद पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर दिखाई दिए और उन्होंने क्रॉस पर जबरदस्त हमला शुरू कर दिया था। कार दुर्घटना में चोटिल होने के कारण क्रॉस लाचार नज़र आए। दोनों स्टार्स की लंबे समय से दुश्मनी जारी है। डूम्सवॉकर के नाम से मशहूर कैरियन क्रॉस ने जुलाई में SmackDown के एपिसोड में वापसी कर स्कॉटिश वॉरियर पर अचानक से हमला कर दिया था।

हाल ही में हुए Extreme Rules प्रीमियम लाइव इवेंट में क्रॉस और मैकइंटायर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ था। कंपनी ने इस भिड़ंत को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए स्ट्रैप मैच की शर्त भी जोड़ी थी। मैच में स्कार्लेट ने पूर्व WWE चैंपियन पर पेपर स्प्रे छिड़क दिया था, जिसका फायदा क्रॉस ने उठाया और मैच में जीत दर्ज की थी।

WWE SmackDown में कैरियन क्रॉस नहीं बन सके फैटल फोर वे मैच का हिस्सा

SmackDown के एपिसोड में कमेंट्री के दौरान यह बताया गया कि क्रॉस की मेडिकल सहायता की जा रही है। कमेंट्री में बताया गया कि गुंथर की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होने वाले फैटल फोर वे नंबर वन कंटेंडर मैच में क्रॉस भाग लेने वाले थे, लेकिन इस एक्सीडेंट के कारण अब वो इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

क्रॉस की जगह इस मैच में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो ने भाग लिया और इस मुकाबले को जीता। इस कार एक्सीडेंट के बाद यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि मैकइंटायर और क्रॉस की खतरनाक दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। अब देखना होगा कि इन दो पूर्व NXT चैंपियंस की अगली भिड़ंत किस प्रीमियम लाइव इवेंट में होगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment