WWE में जल्द हो सकता है दुनिया के सबसे बड़े फ्री एजेंट का डेब्यू, जानिए किस ब्रांड में मचा सकते हैं धमाल

kazuchika okada wwe
जापान के दिग्गज रेसलर का जल्द होगा WWE में डेब्यू?

WWE: WWE में पिछले कुछ महीनों में कई सुपरस्टार्स की वापसी हुई है। हाल ही में काजूचिका ओकाडा (Kazuchika Okada) ने खुद साफ कर दिया था कि उनका NJPW के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और अब वो फ्री एजेंट बन गए हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बहुत जल्द WWE के साथ डील साइन कर सकते हैं।

अब Monthly Puroresu ने रिपोर्ट करते हुए बताया है कि ओकाडा ने दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन के साथ लगभग डील साइन कर ली है और वो शुरुआत में NXT में परफॉर्म करते हुए दिखाई दे सकते हैं। ओकाडा NJPW के इतिहास के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं और कई बार IWGP हैवीवेट चैंपियन बन चुके हैं। वो NJPW में अपने आखिरी मैच के बाद भावुक भी हो गए थे।

आपको बता दें कि Chaos नाम की टीम में शिंस्के नाकामुरा भी काजूचिका ओकाडा के टीम मेंबर रह चुके हैं और उन्होंने भी इस कंपनी में NXT से ही अपने सफर की शुरुआत की थी। उसी तरह ओस्का, कायरी सेन और इयो स्काई भी कुछ ऐसे जापानी रेसलर्स के नाम हैं जिन्होंने NXT में सफलता प्राप्त करने के बाद मेन रोस्टर पर कदम रखा था। ये सभी सुपरस्टार्स NXT में चैंपियन रह चुके हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि WWE में आने पर ओकाडा कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

Matt Morgan ने Kazuchika Okada के WWE में आने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी

Gigantic Pop पॉडकास्ट पर मैट मॉर्गन ने काजूचिका ओकाडा के WWE में आने के विषय पर बात की। उनके अनुसार ओकाडा को एक खास किरदार दिया जा सकता है और ट्रिपल एच के अंडर उनके लिए परिस्थितियां बहुत अलग हो सकती हैं।

मैट मॉर्गन ने कहा:

"मुझे एकमात्र डर ये लग रहा है कि कंपनी इस नए दौर में भी रेसलर्स को स्टीरियोटाइप रोल दे रही है। मुझे उम्मीद है कि ट्रिपल एच के अंडर नई क्रिएटिव टीम उनके साथ कुछ नया करेगी।"

WWE में इस समय शिंस्के नाकामुरा, ओस्का, कायरी सेन और इयो स्काई के रूप में कई नामी जापानी रेसलर्स काम कर रहे हैं और स्काई मौजूदा विमेंस चैंपियन भी हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि काजूचिका ओकाडा अपने भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now