कुछ फैंस जो भी कहे, लेकिन रोमन रेंस WWE के मौजूदा समय के सबसे महत्वपूर्ण सुपरस्टार्स में एक हैं। इस हफ्ते WWE बैकस्टेज शो में कीथ ली स्पेशल गेस्ट थे, उनके साथ बुकर टी, पेज, रेने यंग और WWE हॉल ऑफ फेमर मार्क हेनरी भी शामिल रहे। ली ने खुलासा किया कि रोमन रेंस ने उन्हें खुद कहा था कि वो वन ऑन वन मैच लड़ना चाहते हैं।यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ासर्वाइवर सीरीज में 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में रोमन रेंस और कीथ ली आमने-सामने आए थे। कीथ ली ने रोमन रेंस का बुरा हाल कर दिया था, लेकिन अंत में रेंस स्मैकडाउन के लिए जीत हासिल की थी। सर्वाइवर सीरीज के बाद रोमन रेंस ने कहा, ""मैच खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा था कि वो मेरे साथ वन ऑन वन मैच लड़ना चाहते हैं।""He straight up told me, I want a one-on-one match with you." - @RealKeithLee on what @WWERomanReigns told him after #SurvivorSeries. #WWEBackstage pic.twitter.com/RfxndgOsY4— WWE on FOX (@WWEonFOX) February 19, 2020मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने WWE में अपने ड्रीम मुकाबलों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि को सिजेरो, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहता हूं। ली 2019 में हुए सर्वाइवर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सुपरस्टार्स में से एक थे। यह पहला मौका भी था जब NXT सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा थे और उन्होंने 7 में से 4 मैच जीते थे। NXT ने रॉ और स्मैकडाउन को हराया था।हालांकि वो मेंस सर्वाइवर सीरीज मैच नहीं जीत पाए थे। अंत में रोमन रेंस और कीथ ली ही बचे थे और एक समय ऐसा लग रहा था कि ली अपनी टीम के लिए जीत हासिल कर पाएंगे। हालांकि रेंस ने पिनफॉल के जरिए मुकाबले को जीता था। अब देखना होगा कि WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिलता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं