WWE सुपरस्टार कीथ ली (Keith Lee) को उनके इन रिंग वर्क की वजह से फैंस उन्हें ख़ासा पसंद कर रहे है। रॉ (RAW) में वो WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ रिंग में नजर आये थे। हालांकि उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था । लेकिन इसके बाद भी फैंस को उम्मीद है कि WWE आने वाले समय में उन्हें बड़ा पुश देने वाला है । कीथ ली (Keith Lee) हाल में ही Bleacher Report के ग्राहम मैथ्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ड्रीम मैच को लेकर बात की। WWE सुपरस्टार कीथ ली ने बताये अपने ड्रीम मैच View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)अपने ड्रीम मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा-"मुझे लगता है कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नाम ब्रॉक लैसनर का है। सबको पता है कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के साथ कुछ है। मुझे ये भी लगता है कि ये दोनों ही स्टार्स ये मैच चाहते है।ये भी पढ़ें: एजे स्टाइल्स ने बताया 154 किलो के फेमस सुपरस्टार को WWE का भविष्य View this post on Instagram A post shared by Keith Lee (@realkeithlee)स्मैकडाउन में ड्रीम मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि-"मुझे लगता है कि मुझे एक बार सिजरो के साथ बैटल करनी है। मैं उनके साथ रिंग में आना चाहता हूं। इसके अलावा मुझे नाकामुरा के खिलाफ भी रिंग में उतरना है। ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी। लेकिन उसके पहले मैच ये चाहता हूं कि उनके करैक्टर को थोडा सा फ्री किया जाये क्योंकि हम सब जानते है कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। ये मैच WWE के इतिहास का सबसे यादगार मैच हो सकता है।ये भी पढ़ें: WWE ने बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का किया ऐलान, हाल ही में मौजूदा चैंपियन के ऊपर हुआ था जानलेवा हमलाआप को बता दें कि रॉयल रंबल 2020 के दौरान कीथ ली और ब्रॉक लैसनर के एक-दूसरे के सामने आये थे। इस पल को फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया था। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि आने वाले समय में WWE उनके और "बीस्ट" ब्रॉक लैसनर के बीच एक मैच बुक कर सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।