WWE ने 8 जनवरी को होने वाले WWE स्मैकडाउन (SmackDown) शो के लिए टाइटल मैच का ऐलान कर दिया है। इस मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के खिलाफ डिफेंड करेंगे। गौरतलब है कि टॉकिंग स्मैक पर बात करते हुए होस्ट कायला ब्रैक्सटन ने ऐलान किया था कि ये दोनों ही टीमों के बीच अगले हफ्ते होगा मुकाबला।WWE SmackDownनमें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने उड़ाया था मजाक.@RealRobertRoode & @HEELZiggler are crashing the party!#SmackDown @MontezFordWWE @AngeloDawkins pic.twitter.com/cDAjmc2QQQ— WWE (@WWE) January 2, 20212021 साल के पहले SmackDown शो के दौरान द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने रिंग में एक मजेदार सैगमेंट किया था। इस सैगमेंट में उन्होंने 2021 के लिए प्रेडिक्शन भी की थी। इस सैगमेंट के दौरान ही उन्होंने डॉल्फ जिगलर का मजाक बनाया था। जिसके बाद डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड ने उन पर पीछे से हमला कर दिया था। इस दौरान जिगलर और रूड ने मोंटेज फोर्ड पर चेयर से भी हमला कर के उन्हें घायल कर दिया था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इससे पहले भी ये दोनों टीमें एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं। 18 दिसम्बर 2020 को SmackDown शो के दौरान इस मैच हुआ था। इस मुकाबले में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने जीत हासिल की थी। उस मैच में मोंटेज फोर्ड ने रूड को पिन किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो पहले टॉप बॉडी बिल्डर भी रह चुके हैंआपको बता दें कि WWE ने आने वाले SmackDown शो के लिए दो टाइटल मैच का ऐलान कर दिया हैं। इस मैच का अलावा आईसी चैंपियन बिग ई अपने टाइटल को अपोलो क्रूज के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़े: 5 बड़े मौके जब WWE Royal Rumble में सुपरस्टार्स ने चैंपियनशिप जीतीऐसे में फैंस को आने वाले सप्ताह में एक धमाकेदार शो देखने को मिल सकता है। वहीं ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से इन दोनों टैग टीम के बीच होने वाले टाइटल मैच को बुक करती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।