WWE ने 2021 के पहले पीपीवी रॉयल रंबल (Royal Rumble) को लेकर तैयारी करना शुरू कर दिया है। WWE अपने सबसे बड़े पीपीवी में से एक Royal Rumble को लेकर किसी भी तरह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है।ये भी पढ़ें:- 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो अगले कुछ सालों में रिटायर हो सकते हैंRoyal Rumble के दौरान हमेशा से ही कई दुश्मनी खत्म होती हैं तो कई नई फ्यूड भी शुरू होती हैं। इसके अलावा इस पीपीवी के दौरान कई बार टाइटल चेंज नहीं होता है। तो आइए जानते हैं वो 5 मौके के बारे में जब रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान नए चैंपियंस क्राउन हुए।#5 शिंस्के नाकामुरा- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन (2019) View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)2018 में स्मैकडाउन के क्रिसमस डे एडिशन में नाकामुरा को अपनी WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप रूसेव के खिलाफ डिफेंड करनी थी। हालांकि, उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद उनके 156 दिनों के टाइटल रन का अंत हो गया था। 2018 के अंत में ये दोनों स्टार्स काफी लंबे समय तक फ्यूड में शामिल रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)उन्होंने इससे पहले सितंबर में भी रुसेव के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके बाद ये दोनों स्टार्स एक बार फिर से 2019 की Royal Rumble के दौरान एक दूसरे के आमने-सामने थे। ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड अंडरटेकर को लेकर एजे स्टाइल्स ने दिया बड़ा बयाननाकामुरा ने इस मैच में रुसेव को हराकर एक बार फिर से अपना टाइटल वापस जीता था और वो अपने करियर में दूसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे। हालांकि, इस मैच के बाद वो रॉयल रंबल मैच के दौरान भी नजर आये थे। उनका दूसरा टाइटल रन कुछ ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका था।दो दिन बाद ही स्मैकडाउन शो में रुसेव की मदद से ही आर-ट्रुथ ने उन्हें हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत ली थी। वहीं अगर अभी की बात करें तो नाकामुरा इस समय टैग टीम डिविजन में नजर आ रहे है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।