हाल ही में WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। जब रिलीज की खबर आई तो कीथ ली(Keith Lee) भी काफी चर्चा में गए। WWE टीवी पर कुछ समय से कीथ ली नजर नहीं आए है। तीन महीने पहले रॉ(Raw) में वो अंतिम बार नजर आए थे। कई फैंस और दिग्गजों ने इसके बाद कीथ ली के फ्यूचर पर कयास लगाने शुरू कर दिए। कीथ ली के रिलीज की अफवाहें पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में इस समय चल रही है। कीथ ली के फैंस के लिए अब एक अच्छी खबर सामने आई है कि उन्हें रिलीज नहीं किया गया है। ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हालWWE सुपरस्टार कीथ ली को लेकर बड़ी खबर सामने आईWWE मेन रोस्टर में कीथ ली पिछले साल नजर आए थे और उन्हें अच्छा पुश दिया गया था। शुरूआत में ही रैंडी ऑर्टन को हराकर ली ने अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की हालत भी कीथ ली ने रिंग में खराब कर दी थी। इस साल फरवरी के बाद से वो इंजरी के कारण WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। उनके रिलीज की खबरों पर फाइटफुल सलेक्टर की रिपोर्ट ने फिलहाल विराम लगा दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कीथ ली को रिलीज नहीं किया गया है।ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, जॉन सीना के कारण दिग्गज को हुआ जबरदस्त नुकसानWWE officials and talent have both confirmed to me that Keith Lee has not been released, debunking a vague rumor that was gaining steam this afternoon.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) May 24, 2021ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: बड़ा सुपरस्टार SmackDown में कर सकता है वापसी, लाना के ऑन-स्क्रीन हसबैंड कंपनी के ट्रायआउट में आए नजरपिछले चार महीने में कंपनी नेे 21 सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। एंड्राडे, समोआ जो और मिकी जेम्स जैसे दिग्गज इस लिस्ट में शामिल है। कीथ ली कुछ महीनों से पूरी तरह साइडलाइन है और इस वजह से उन्हें लेकर काफी अफवाहें सामने आई। अभी भी उनके फ्यूचर को लेकर कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है। फैंस को इस बात पर तब भरोसा होगा जब कीथ ली रिंग में वापसी कर लेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।