कीथ ली(Keith Lee) इस समय WWE टीवी पर नहीं है लेकिन लगातार उनकी वापसी के बारे में बहुत बातें सामने आ रही है। फरवरी के महीने से WWE रिंग में लड़ने के लिए अभी तक कीथ ली क्लियर नहीं हुए है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में भी कीथ ली नजर नहीं आए और इससे पहले वो यूएस चैंपियन भी बनने वाले थे वो भी नहीं हो पाया। कीथ ली इस समय फिट है या नहीं ये बात किसी को नहीं पता लेकिन उन्होंने ने ट्विटर पर अपनी वापसी टीज कर दी है। यह भी पढ़ें:WWE में भारतीय सुपरस्टार्स ने मचाया बवाल, जॉन सीना पर लगे गंभीर आरोप, फेमस सुपरस्टार का करियर हुआ खत्म?WWE सुपरस्टार कीथ ली ने किया अनोखा ट्वीटकीथ ली को WWE टीवी से गए हुए लगभग चार महीने हो गए है। फरवरी के बाद से कीथ ली सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आए। बीच-बीच में जरूर उन्होंने अपने फैंस को कुछ ट्वीट कर जानकार दी। कीथ ली ने अभी तक पूरी तरह अपने स्टेटस को लेकर जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने WWE यूनिवर्स को भूलने भी नहीं दिया है। यह भी पढ़ें:Backlash में WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच हुआ खतरनाक मैच, जॉन सीना को मिली थी अजीबोगरीब तरीके से जीतकीथ ली ने एक बार फिर ट्विटर पर WWE यूनिवर्स को अपनी याद दिलाई और कंडीशन के बारे में बयान दिया। ली ने ये टीज किया कि वो अब रिंग में लड़ने के लिए क्लियर है और जल्द ही वापसी कर सकते हैं।यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिएToday is a day that can and will define the future. The wheels can have motion and move forward....or.... they can stop completely.......Make your wheels turn. Accept no substitute.— Relentless Lee (@RealKeithLee) May 11, 2021कीथ ली ने पिछले साल ही मेन रोस्टर में कदम रखा था और WWE ने उन्हें इसके बाद पुश भी दिया। शुरूआत से ही वो बड़े मैचों का हिस्सा रहे थे। रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज के खिलाफ उनकी जीत ने बता दिया कि उनके लिए बड़े प्लान WWE द्वारा तैयार किए गए है। फरवरी में वो यूएस चैंपियन बनने वाले थे लेकिन इंजरी के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ गया था। अब फैंस भी कीथ की का इंतजार रिंग में कर रहे हैं और जल्द ही उनकी वापसी देखने को मिलेगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।