कैनी ओमेगा , रेसल किंगडम 13 के मेन इवेंट में हिरोशी तनहाशी के खिलाफ मैच में अपनी IWGP चैंपियनशिप हार गए। कैनी ओमेगा का NJPW में कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका हैं।
अब केनी एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। कैनी ओमेगा के पास अभी कुल 3 विकल्प है जिसमे पहला विकल्प हैं कि वे NJPW में वापस से साइन कर ले। दूसरा विकल्प हैं कि वे AEW ।
तीसरा और सबसे अच्छा विकल्प हैं की वे WWE में अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन कर ले। ओमेगा अतीत में WWE के आलोचक रहे हैं, पर अब ऐसा लगता हैं कि वे आखिरकार WWE में अपना डेब्यू जरूर करेंगे।
अब समय है कि वे अपने करियर की एक नई शुरुआत करें। WWE में न आने का सबसे बड़ा कारण वे खुद हैं। वे मानते हैं की अगर वे WWE में आते है तो उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे। इस कारण से उन्होंने 2017 में भी WWE में साइन नहीं किया था।
इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि अगर कैनी WWE का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हैं तो इन तीन रैसलर्स से उनका मैच रैसलमेनिया में होना चाहिए।
3. एजे स्टाइल्स
2016 में WWE में आने से पहले, एजे स्टाइल्स को कैनी ओमेगा ने बुलेट क्लब से बाहर कर दिया और उन्होंने लीडर का स्थान लिया। अब समय कुछ ऐसा है कि दोनों ने ही बुलेट क्लब से नाता तोड़ लिया हैं।
स्टाइल्स और ओमेगा के बीच अभी एक और मैच बनता है। कैनी ओमेगा और एजे की दुश्मनी अभी पूरी नहीं हुई हैं। एजे का बदला अभी बाकी हैं। अगर ओमेगा WWE में आते हैं, और शायद रॉयल रंबल के बाद WWE टाइटल पिक्चर से स्टाइल्स बाहर हो गए तो हमें रैसलमेनिया में ये मैच देखने को मिल सकता है।
अगर इन दोनों का मैच होता है तो ये बात तो देखने वाली होगी कि आखिर दोनों में से कौन हील टर्न कर सकता है। वैसे भी, ओमेगा और एजे की फ्यूड की शुरुआत रॉयल रम्बल के बाद ही हो सकती हैं
Get WWE News in Hindi Here